शिल्पांचल में महापर्व  छठ की तैयारी जोरों पर, घाटों की सफाई युद्धस्तर पर

महापर्व को यादगार बनाने के िलए दुर्गापुर नगर निगम प्रयासरत तालाबों के िनकट मंच बनाने का काम शुरू दुर्गापुर : शिल्पांचल दुर्गापुर व इसके आसपास के इलाके में सूर्योपासना का महापर्व छठ की तैयारी जोर-शोर से शुरू हो चुकी है. लगातार हो रही बारिश आस्था के इस महापर्व में रोड़े अटका रही है. जारी बरसात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2017 12:19 AM
महापर्व को यादगार बनाने के िलए दुर्गापुर नगर निगम प्रयासरत
तालाबों के िनकट मंच बनाने का काम शुरू
दुर्गापुर : शिल्पांचल दुर्गापुर व इसके आसपास के इलाके में सूर्योपासना का महापर्व छठ की तैयारी जोर-शोर से शुरू हो चुकी है. लगातार हो रही बारिश आस्था के इस महापर्व में रोड़े अटका रही है. जारी बरसात के बीच छठव्रती गेहूं को धोने और इसे सुखाने को लेकर चिन्तित नजर आ रहे हैं.
हालांकि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि सूर्य भगवान समय पर दर्शन देंगे और राहत भी देंगे. शहर के विभिन्न इलाके में छठ पूजा की तैयारी जोरों पर है. बेनाचिती स्थित धर्मा तालाब सहित अन्य तालाबों की साफ-सफाई जोर से की जा रही है. पवित्रता का महापर्व छठ को लेकर नगर निगम प्रबंधन सक्रिय हो गया है. छठ घाटों पर स्वच्छता के लिहाज से नगर निगम द्वारा शनिवार से विशेष सफाई अभियान शुरू किया गया है. छठ महापर्व को यादगार बनाने के लिये नगर निगम प्रयासरत है. इस बार छठव्रतियों के अलावा श्रद्धालुओं को कई तरह की सुविधाएं मुहैया कराने की तैयारी हैं. छठ के मद्देनजर धर्मा तालाब में पूरे जोर-शोर से तैयारियां की जा रही है. साफ-सफाई के साथ-साथ तालाब में मंच बनाने का काम जोरों से किया जा रहा है.
ज्ञात हो िक शहर के इस विशाल तालाब के तट पर काफी सालों से भगवान भास्कर को अर्घ्य अिर्पत करने के लिए दूर-दूर से हजारों छठव्रती पहुंचते हैं. इसे ध्यान में रखकर दुर्गापुर महा छठ समिति की ओर से छठ पूजा के दौरान सभी आवश्यक इंतजाम किये जा रहे हैं. समिति के अवधेश कुमार राय के अनुसार छठ व्रतियों के लिए तालाब के चारों ओर बैठने की व्यवस्था की गई है. छठ पूजा के लिए घाटों की बुकिंग शुरू कर दी गई है. रविवार तक तकरीबन एक सौ से अधिक लोगों ने अपने लिये स्थान सुरिक्षत करा लिया है.
फिर भी यहा पहुंचने वाले हर छठ व्रती के लिए स्थान उपलब्ध कराया जायेगा. छठव्रतियों के साथ आने वाले उनके परिजनों के लिए पेयजल, आकस्मिक चिकित्सा, प्रकाश व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक इंतजाम का जिम्मा प्रबंधन समिति संभाल रही है. इस कार्य में समिति के सदस्यों का पूरा योगदान रहता है. उन्होंने बताया िक हर साल की तरह इस साल भी पूजा स्थल पर रंगारंग लोकगायन का आयोजन किया जायेगा. इसमें मुम्बई की नामचीन लोक गायिका मनीषा श्रीवास्तव तथा पटना के रविरंजन उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम के लिये मंच का निर्माण तालाब के बीचों बीच िकया जा रहा है.
उल्लेखनीय है िक आगामी 26 अक्तूबर को सायंकाल पहला तथा 27 अक्तूबर की सुबह दूसरा अर्घ्य भगवान भास्कर को अिर्पत किया जायेगा. इसके लिए दीपावली पूर्व से ही लोगों द्वारा घाट बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
यह अनवरत जारी है. शहर के कुमारमंगलम पार्क में दुर्गापुर इस्पात नगरी महाछठ समिति के बैनर तले पूजा के आयोजन की तैयारियां पूरे जोरों पर है. साफ-सफाई के साथ पार्क में बैरिकेडिंग का काम िकया जा रहा है. समिति के िजतेंद्र पांडे ने बताया िक सोमवार से घाटों की बुकिंग शुरू की जायेगी. साफ-सफाई का काम अंतिम दौर में है. हर साल की तरह इस वर्ष भी पूरी तैयारी के साथ पूजा का आयोजन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version