पेयजल मद में 995 करोड़ रुपये का उपयोग नहीं किया मेयर ने

राजनीति. महापर्व छठ पर विभिन्न घाटों पर पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री बाबुल सुप्रियो आसनसोल. भारी उद्योग राज्यमंत्री सह स्थानीय सांसद बाबुल सुप्रिय महापर्व छठ के चौथे दिन शुक्रवार की आसनसोल नगर निगम इलाके के विभिन्न छठ घाटों का दौरा किया. धार्मिक अनुष्ठान के बीच उन्होंने आसनसोल नगर निगम पर जोरदार हमला किया. उन्होंने कहाकि पेयजल मद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2017 11:56 PM
राजनीति. महापर्व छठ पर विभिन्न घाटों पर पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री बाबुल सुप्रियो
आसनसोल. भारी उद्योग राज्यमंत्री सह स्थानीय सांसद बाबुल सुप्रिय महापर्व छठ के चौथे दिन शुक्रवार की आसनसोल नगर निगम इलाके के विभिन्न छठ घाटों का दौरा किया. धार्मिक अनुष्ठान के बीच उन्होंने आसनसोल नगर निगम पर जोरदार हमला किया. उन्होंने कहाकि पेयजल मद में उन्होंने 995 करोड़ रूपये का आवंटन केंद्रीय सरकार से कराया. लेकिन निगम इलाके में पेयजल का संकट बरकरार है.
उन्होंने कहा कि नगर निगम के निवासियों ने उनसे लगातार पेयजल संकट की शिकायत की है. संसदीय चुनाव के समय भी प्रचार के दौरान उनके सामने यह समस्या रखी गयी थी
उन्होंने इसे काफी गंभीरता से लिया. अकेले नगर निगम इलाके की पेयजल समस्या समाधान के लिए उन्होंने केंद्रीय सरकार से 995 करोड़ रूपये आवंटित कराये. लेकिन उस राशि का उपयोग इस मद में नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत का नाम बदल कर मिशन निर्मल बांग्ला करने के बाद भी उन्होंने नगर निगम को इस मद में करोड़ों रूपयों का आवंटन कराया. लेकिन स्वच्छता के क्षेत्र में भी नगर निगम पूरी तरह से विफल है.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से लेकर स्थानीय स्तर के नेता तक सभी सिर्फ बयानबाजी और राजनीति करते हैं. विकास के नाम पर उनके पास कोई विजन नहीं है. न विकास करते हैं और न विकास करते हैं. उन्होंने सांसद विकास मद से क्रियान्वित की गयी विभिन्न योजनाओं की सूची भी सार्वजनिक की.
श्री सुप्रिय ने कहाकि नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराना नगर निगम तथा राज्य सरकार का दायित्व है. इस मोर्चे पर दोनों विफल है. आम जनता इससे अवगत है तथा आनेवाले समय में जनता इसका उचित जबाब देगी.
शुक्रवार की सुबह वे उत्तर धदका संलग्न छठ घाटों पर श्रद्धालूओं के बीच पहुंचे और घाटों का मुआयना किया. तपसी बाबा छठ घाट भी पहुंचे. आरएसएस द्वारा बनाये गये मंडप और भगवान सूर्य की प्रतिमा का दर्शन किया. तपसी बाबा छठ घाट पर उदीयमान सूर्य को अघ्र्य देते व्रतियों एवं श्रद्धालूओं की भारी भीड़ के बीच पहुंच पूजा-अर्चना की विधि के बारे में जानकारी ली.
तपसी बाबा छठ घाट पर लगे मेले और झूले में श्रद्धालूओं के गतिविधियों को देखने के बाद धदका मोड स्थित भाजपा के सेवा शिविर में कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे और सभी को महापर्व छठ की शुभकामनाएं दीं. पार्षद आशा शर्मा, प्रशांत चक्रवर्ती, दिलीप प्रसाद, प्रमोद विश्वकर्मा, अखिलेश सिंह, मनोज पासवान, अजय कुशवाहा,चेतन राउत आदि उपस्थित थे.