गांधी मोड़ से निकाली रैली, दुर्गापुर नगर निगम के समक्ष िकया प्रदर्शन

दुर्गापुर. भाजपा डेंगू के मुद्दे पर नगर निगम प्रशासन को लगातार घेर रही है. पार्टी की िजला कमेटी ने डेंगू की रोकथाम के लिये सोमवार को रैली निकली. यह शहर के गांधी मोड़ मैदान से निकल कर पहले दुर्गापुर नगर निगम कार्यालय पहुंची. भाजपाइयों ने प्रदर्शन करने के पश्चात निगम कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा. इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2017 5:27 AM
दुर्गापुर. भाजपा डेंगू के मुद्दे पर नगर निगम प्रशासन को लगातार घेर रही है. पार्टी की िजला कमेटी ने डेंगू की रोकथाम के लिये सोमवार को रैली निकली. यह शहर के गांधी मोड़ मैदान से निकल कर पहले दुर्गापुर नगर निगम कार्यालय पहुंची. भाजपाइयों ने प्रदर्शन करने के पश्चात निगम कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा. इसके बाद रैली दुर्गापुर महकमा कार्यालय आकर समाप्त हो गई. पार्टी की ओर से महकमा शासक को भी इस मुद्दे पर ज्ञापन दिया गया. मौके काफी संख्या में पार्टी नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे.
पार्टी नेता अमिताभ बनर्जी ने कहा िक तृणमूल संचािलत नगर निगम बोर्ड पूरी तरह नाकारा साबित हो रहा है. नगर निगम के सभी वार्डों का हाल बेहाल है. साफ-सफाई के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है. इस कारण डेंगू ने अपना पैर पसारना शुरू कर दिया है. परन्तु नगर प्रशासन उदासीन बना हुआ है.
वही डेंगू को लेकर कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं कराई जा रही है. इस कारण लोगों में अनजाना भय व्याप्त है. उन्होंने कहा िक यदि नगर निगम प्रशासन इस मुद्दे पर गंभीरता से कार्रवाई नहीं करता है तो पार्टी लगातार आंदोलन करेगी. मेयर परिषद के सदस्य प्रभात चटर्जी ने कहा िक भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं होने के कारन डेंगू को मुद्दा बना रही है. नगर निगम प्रशासन डेंगू को लेकर पूरी तरह सतर्क है. सभी 43 वार्डों में साफ सफाई पर ध्यान दिया जा रहा है.
कमेटी के सचिव लखन घुरई, आलोक सिंह ने कहा कि डेंगू के प्रकोप से राज्यभर में सैकड़ों लोगों की मौत हो रही है, राज्य सरकार लोगों को स्वास्थ सुविधा प्रदान करने में पूरी तरह से विफल हो गयी है. वार्ड के सभी इलाकों में गंदगी बढ़ जाने एवं नालों की सफाई नहीं िकये जाने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है.
मच्छर काटने से लोग बीमार हो रहे हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्वास्थ विभाग को अपने पास ही रखा है, बावजूद इसके डेंगू की रोकथाम के लिए कदम नहीं उठाया जा रहा है. सरकार की की ओर से डेंगू ग्रस्त मरीज की मौत होने के बावजूद प्रमाणपत्र छुपाने का प्रयास किया जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं दिलाने के लिए लगातार आंदोलन कर रही है. दुर्गापुर नगर निगम की ओर से सफाई में लापरवाही बरती जा रही है. निगम को इस मामले में साकारात्मक पहल करनी होगी अन्यथा संगठन की ओर से वृहतम आंदोलन किया जायेगा. मौके पर संगठन के घनश्याम राय, शिवम बर्मन, प्रदीप मंडल, सरोज मंडल, मनोहर कुमार जितेन चटर्जी आदि मौजूद थे.
सीएमओएच कार्यालय में भाजपा का प्रदर्शन
बांकुड़ा. राज्य में डेंगू की रोकथाम में राज्य सरकार की असमर्थता को लेकर भाजपा ने सोमवार को बांकुड़ा सीएमओएच कार्यालय में विरोध प्रदर्शन किया.
बाद में सीएमओएच को ज्ञापन भी सौंपा. इस अवसर पर बांकुड़ा जिला भाजपा की अगुआई में तामलीबांध इलाके से विशाल रैली िनकाली गयी. यह मचानतला, बड़ाबाजार रानीगंज मोड़, सांकारी पाड़ा होते हुये सीएमओएच कार्यालय पहुंची. सात सौ से अधिक कार्यकर्ताओं ने रैली तथा प्रदर्शन में िहस्सा िलया. नेतृत्व जिला अध्यक्ष विवेकानंद पात्र ने िकया. इस बारे मे जिला अध्यक्ष श्री पात्र ने कहा िक राज्य सरकार की व्यर्थता के चलते डेंगू पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा है. इसके विरोध मे सीएमओएच को ज्ञापन सौंपा गया.

Next Article

Exit mobile version