जिला तृणमूल की विरोध रैली आसनसोल में आठ नवंबर को

आसनसोल. तृणमूल के जिलाध्यक्ष वी शिवदासन (दासू ) की अध्यक्षता में सोमवार को उषाग्राम स्थित गुजराती भवन में पंचायती चुनाव को लेकर कर्मी सभा आयोजित की गयी. एडीडीए चेयरमैन तापस बनर्जी, पूर्व पार्षद सेाहराब अली, जिला परिषद् अध्यक्ष विश्वनाथ बाउरी, उपाध्यक्ष सुधाकर कर्मकार, एमएमआइसी (क्रीडा व संस्कृति) अभिजीत घटक, बोरो चेयरमैन समित माजी, पार्षद बबीता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2017 5:29 AM
आसनसोल. तृणमूल के जिलाध्यक्ष वी शिवदासन (दासू ) की अध्यक्षता में सोमवार को उषाग्राम स्थित गुजराती भवन में पंचायती चुनाव को लेकर कर्मी सभा आयोजित की गयी.
एडीडीए चेयरमैन तापस बनर्जी, पूर्व पार्षद सेाहराब अली, जिला परिषद् अध्यक्ष विश्वनाथ बाउरी, उपाध्यक्ष सुधाकर कर्मकार, एमएमआइसी (क्रीडा व संस्कृति) अभिजीत घटक, बोरो चेयरमैन समित माजी, पार्षद बबीता दास, पार्षद श्रवण साव, पार्षद विनोद यादव, जिला महासचिव प्रबोध राय, आकाश मुखर्जी, महिला तृणमूल की जिला कार्यकारी अध्यक्ष रेखा सिंह आदि उपस्थित थी. श्री दासू ने कहा कि बीते 25 अक्तूबर को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कर्मियों को पंचायती चुनाव में मेहनत करने का निर्देश दिया. ग्राम पंचायत समिति, ब्लॉक समिति आदि को मिलजुल कर कार्य करने का निर्देश मिला है. पंचायत चुनाव में जीत हासिल करनी ही होगी. उसके लिए बहुत कार्य करना बाकी है. उन्होंने पंचायत समिति के प्रधान, ब्लॉक अध्यक्ष, कर्माध्यक्ष सभी को सक्रियता से कार्य करने का निर्देश दिया. प्रत्येक ग्राम पंचायत के बूथ स्तर पर लोगो से संपर्क करना होगा. आगामी आठ नवंबर को नोटबंदी के एक वर्ष पूरा होने पर राज्यव्यापी विरोध रैली निकाली जायेगी. आसनसोल के दुर्गा मंदिर से कॉरपोरेशन मोड़ तक विरोध रैली निकाली जायेगी. मोबाइल सिमकार्ड को आधार से लिंक करने के खिलाफत करने का निर्णय लिया गया है. इसके खिलाफ आंदोलन किया जायेगा.
उन्होंने कहाकि प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी मौलिक अधिकारो में हस्तक्षेप करने की कोशिश कर रहे है. मोबाइल फोन बंद हो जाये लेकिन वे आधार कार्ड से लिंक नहीं करेंगे. उन्होंने कड़े शब्दों में भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियो की आलोचना की. साथ ही ग्राम पंचायत के चुनाव में अच्छे प्रदर्शन के लिए मेहनत करने का निर्देश दिया है

Next Article

Exit mobile version