35.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

केंद्रीय विद्यालयों की होगी रैंकिंग

Advertisement

साल में दो बार स्कूलों का निरीक्षण करेगी केंद्रीय अधिकारियों की टीम चार श्रेणियों में बांट कर एक हजार अंकों के स्केल पर होगा आकलन आसनसोल : केंद्रीय मानव संसाधन विकास विभाग देशभर में मौजूद केंद्रीय विद्यालयों की रैकिंग करेगा. देश में पहली बार ऐसा हो रहा है, जब किसी स्कूल की रैंकिंग सरकारी स्तर […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement
साल में दो बार स्कूलों का निरीक्षण करेगी केंद्रीय अधिकारियों की टीम
चार श्रेणियों में बांट कर एक हजार अंकों के स्केल पर होगा आकलन
आसनसोल : केंद्रीय मानव संसाधन विकास विभाग देशभर में मौजूद केंद्रीय विद्यालयों की रैकिंग करेगा. देश में पहली बार ऐसा हो रहा है, जब किसी स्कूल की रैंकिंग सरकारी स्तर पर की जायेगी. इस रैकिंग का उद्देश्य केंद्रीय विद्यालयों के मानक ों में सुधार करते हुए गुणवत्ता में वृद्धि करना है. विद्यालयों के बीच प्रतियोगिता होगी.
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार अगले साल से रैकिंग के लिए साल में दो बार स्कूलों का निरीक्षण किया जायेगा. देशभर के केंद्रीय विद्यालयों को चार श्रेणी में बांटा जायेगा. सभी विद्यालयों को अधिकतम 1000 अंक के स्केल पर आंका जायेगा. गौरतलब है कि देश में एक हजार से ज्यादा केंद्रीय विद्यालय हैं.
इनका आकलन सात पैरामीटरपर किया जायेगा. इन पैरामीटर में एकेडमिक परफॉरमेंस, स्कूल इंफ्रास्ट्रक्चर, स्कूल एडमिनिस्ट्रेशन, फाइनेंस, कम्यूनिटी पार्टिसिपेशन, ग्रेस प्वायंट और निरीक्षकों द्वारा समग्र पर्यवेक्षण शामिल होंगे. स्कूलों को एकेडमिक परफॉरमेंस में सबसे ज्यादा प्वायंट दिये जायेंगे. इस विन्दू पर उन्हें पांच सौ प्वायंट दिये जायेंगे. इसके साथ ही स्कूल इंफ्रास्ट्रक्चर को डेढ़ सौ अंक, स्कूल प्रशासन के लिए 120 अंक, फाइनेंस के लिए 70 अंक, कम्यूनिटी पार्टिसिपेशन के लिए 60 अंक, ग्रेस प्वायंट के लिए 90अंक और निरीक्षकों के निरीक्षण के लिए 10अंक मिलेंगे. 80 फीसदी और उससे ज्यादा अंक हासिल करनेवाले स्कूलों को ‘ए’केटेगरी मिलेगी. यह एक्सीलेंट केटेगरी होगी. इसके बाद 60 से 79.9 फीसदी अंक हासिल करनेवाले स्कूलों को ‘बी’ केटेगरी (बहुत अच्छा), 40 से 59.9 फीसदी अंक हासिल करनेवाले स्कूलों को ‘सी’ केटेगरी (गुड) और 40 फीसदी से कम वाले स्कूलों को ‘डी’ केटेगरी (औसत) में रखा जायेगा.
प्राइवेट छात्रों के लिए सीबीएसइ ने फॉर्म तिथि की घोषित
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) ने वर्ष 2018 की 10वीं तथा 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होनेवाले प्राइवेट विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि घोषित करने के साथ ही लिंक भी जारी कर दिया है.प्राइवेट के साथ ही रिजल्ट में सुधार (इम्प्रूवमेंट) के ळिए परीक्षामें शामिल होने के इच्छुक विद्यार्थी भी परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.
वगैर विलंब शुल्क परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 27 नवंबर है. उसके बाद 28 नवंबर से विलंब शुल्क के साथ आवेदन करना होगा. वैसे विद्यार्थी जो कंपार्टमेंटल परीक्षामें शामिल हुए थे और अनुत्तीर्ण हो गये थे या रिजल्ट में सुधार के लिए परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, उनके लिए बोर्ड नेअलग-अलग लिंक जारी किया है. विद्यार्थी से संबंधित लिंक में फॉर्मेट उपलब्ध है.
उसमें पिछली परीक्षा का रौल नंबर, स्कूल का नंबर, परीक्षा केंद्र कोड व परीक्षा का वर्ष अंकित कर परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे. इसके साथ ही जेइइ मेन, जेइइ एडवांस समेत अन्य प्रवेश परीक्षाओं के लिए 75 फीसदी प्राप्तांक या 20 परसेंटाइल के लिए भी विद्यार्थी 12वीं बोर्ड की परीक्षा में एक या इससे अधिक अंक के लिए परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. बोर्ड के अनुसार वर्ष 2016 तथा वर्ष 2017 की परीक्षा मेंशामिल हो चुके विद्यार्थी ही प्राइवेट या इंप्रूवमेंट के लिए वर्ष 2018 की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels