इसीएल के सतर्कता विभाग ने निकाली जागरूकता बाइक रैली

आसनसोल. इसीएल के सतर्कता विभाग की पहल पर ‘मेरा लक्ष्य, भष्टाचार मुक्त भारत’ नारे के तहत लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए जागरूकता सप्ताह 2017 के तहत मंगलवार को सिटी बस स्टैंड परिसर से मोटरसाइकिल रैली निकाली गयी. रैली को मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ) डीवी सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. शहर के विभिन्न […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2017 8:02 AM
आसनसोल. इसीएल के सतर्कता विभाग की पहल पर ‘मेरा लक्ष्य, भष्टाचार मुक्त भारत’ नारे के तहत लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए जागरूकता सप्ताह 2017 के तहत मंगलवार को सिटी बस स्टैंड परिसर से मोटरसाइकिल रैली निकाली गयी. रैली को मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ) डीवी सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. शहर के विभिन्न इलाकों की परिक्र मा कर यह रैली आसनसोल एसबीआई मुख्य शाखा के पास बीएनआर के निकट समाप्त हुयी.
सीवीओ श्री सिंह, सतर्कता विभाग के महाप्रबंधक पीके मुखर्जी, सोदपुर एरिया के महाप्रबंधक एम जोशी आदि भी उपस्थित थे. रैली में ढ़ाई सौ से अधिक मोटरसाइकिल सवार वाहनों में नारे लिखी तख्तियां लेकर शामिल हुए.
सीवीओ श्री सिंह ने बताया कि सतर्कता सप्ताह में इस बार का नारा ‘माई विजन, करप्शन फ्री इंडिया’ है. इस नारे को जन जन तक पहुंचाने और लोगों में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया गया.

Next Article

Exit mobile version