डीएसपी अधिकारी के खिलाफ वारंट जारी
जमशेदपुर की महिला ने लगाया है कोर्ट में यौन शोषण का आरोप दोनों ने दूसरी शादी के लिए परिजनों की मौजूदगी में जतायी थी रजामंदी दुर्गापुर. पूर्वी सिंहभूम जिला के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी विशाल गौरव की अदालत ने डीएसपी के हिंदी विभाग के अधिकारी के खिलाफ शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने के […]
जमशेदपुर की महिला ने लगाया है कोर्ट में यौन शोषण का आरोप
दोनों ने दूसरी शादी के लिए परिजनों की मौजूदगी में जतायी थी रजामंदी
दुर्गापुर. पूर्वी सिंहभूम जिला के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी विशाल गौरव की अदालत ने डीएसपी के हिंदी विभाग के अधिकारी के खिलाफ शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने के मामले में वारंट जारी किया है. जमशेदपुर के जुगसलाई थाने की पुलिस आरोपी की खोज में दो बार दुर्गापुर में आ चुकी है, लेकिन आरोपी के फरार होने के कारण पुलिस को खाली हाथ ही लौटना पड़ रहा है.
शिकायतकत्र्ता पीड़िता जमशेदपुर के गोलपूरी नंदा बस्ती निवासी की पुत्नी है. पीड़िता ने दुर्गापुर के डीएसपी में कार्यरत अधिकारी पर यौन शोषण का मामला 19 जुलाई, 2016 में जमशेदपुर अदालत में दर्ज कराया था,अदालत ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 19 नवंबर, 2016 को जुगसलाई थाना को मामले में कार्रवाई करने का आदेश दिया.
मामले की जांच कर रही जुगसलाई थाना पुलिस के अधिकारी आरोपी की तलाश में दुर्गापुर आये. आरोपी के फरार हो जाने के कारण पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पायी. आरोपी अधिकारी की पहली पत्नी की मौत वर्ष 2008 में होने के बाद अखबारों में विज्ञापन देख उसका संपर्क जमशेदपुर निवासी पीड़िता के साथ हुआ. पीड़िता भी तलाकशुदा है. दोनों को बेटी भी है. दोनों परिवारों की रजामंदी से दोनों का विवाह तय हुआ. जमशेदपुर अदालत में शादी के कानूनी मान्यता के लिए आवेदन पत्न भी जमा कराया गया. आरोपी ने आवेदन पत्न पर हस्ताक्षर किये थे.
उसके बाद आरोपी ने पीड़िता के साथ बातचीत बंद कर दी एवं शादी करने से इंकार कर दिया. पीड़िता के बार-बार संपर्क किए जाने के बाद भी आरोपी शादी से इंकार करता रहा. इसके बाद शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने की शिकायत अदालत में दर्ज करायी गयी. इधर आरोपी अधिकारी का कहना है कि महिला द्वारा लगाये गये सभी आरोप गलत है. मामला अदालत के अधीन विचाराधीन है.