इंजीनियरिंग कॉलेज में सतर्कता सेमिनार आयोजित
आसनसोल. सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर गुरूवार को कन्यापुर स्थित आसनसोल इंजीनियरिंग कॉलेज के ऑडिटोरियम हॉल में मेकन लिमिटेड एवं आसनसोल इंजीनियरिंग कॉलेज की संयुक्त पहल पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह पर सेमिनार आयोजित किया गया. मेकन लिमिटेड के संयुक्त महाप्रबंधक माणिक मुखोपाध्याय के नेतृत्व में टीम ने स्टूडेंटस को सतर्कता के बारे में […]
आसनसोल. सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर गुरूवार को कन्यापुर स्थित आसनसोल इंजीनियरिंग कॉलेज के ऑडिटोरियम हॉल में मेकन लिमिटेड एवं आसनसोल इंजीनियरिंग कॉलेज की संयुक्त पहल पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह पर सेमिनार आयोजित किया गया. मेकन लिमिटेड के संयुक्त महाप्रबंधक माणिक मुखोपाध्याय के नेतृत्व में टीम ने स्टूडेंटस को सतर्कता के बारे में जानकारी दी.
कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ एमजी तियारी, डीन प्रबंधन आरएन दास, रजिस्टार गौरी शंकर पांडा, यांत्रिक विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ पीके बनर्जी, मानविकी विभाग के प्रोफेसर हीरक गुप्ता आदि उपस्थित थे. सेमिनार में ठगी और परीक्षा के दौरान नकल करने के मुद्दे पर वक्ताओं ने स्टूडेंटस के समक्ष अपने वक्तव्य रखे.
प्रिंसिपल श्री तियारी ने कहा स्टूडेंटस ही आने वाले भारत के भविष्य हैं. आने वाले समय में उन्हें ही अपने कंधों पर देश और समाज का दायित्व उठाना है. भ्रष्टाचार के अंत और भ्रष्टाचार मुक्त राष्ट्र गठन के लिए सभी ने प्रण लिया.