23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आबादी 40 हजार, सफाईकर्मी मात्र 12

आसनसोल : वार्ड संख्या 25 के पार्षद नसीम अंसारी ने वार्ड में पर्याप्त सफाई कर्मियों की मांग पर निगम आयुक्त सह एडीएम खुर्शीद अली कादरी से मुलाकात कर समस्या के समाधान का आग्रह किया. श्री अंसारी ने कहा कि वार्ड में नागरिकों की संख्या अन्य वार्डो की तुलना में कहीं अधिक होने कारण मौजूदा 12 […]

आसनसोल : वार्ड संख्या 25 के पार्षद नसीम अंसारी ने वार्ड में पर्याप्त सफाई कर्मियों की मांग पर निगम आयुक्त सह एडीएम खुर्शीद अली कादरी से मुलाकात कर समस्या के समाधान का आग्रह किया.
श्री अंसारी ने कहा कि वार्ड में नागरिकों की संख्या अन्य वार्डो की तुलना में कहीं अधिक होने कारण मौजूदा 12 सफाई कर्मियों के सहारे पूरे वार्ड में सफाई करना संभव नहीं है. 40 हजार की आबादी वाले वार्ड में 13 स्कूल, छह मंदिर, छह मस्जिद, पांच मदरसा, एक कब्रिस्तान, 12 गोदाम, एक सरकारी स्वास्थ्य केंद्र, 40 चिकन स्टॉल्स, ओके रोड बाजार, 30 छोटे बडे होटल हैं.
स्कूलों के बाहर 38 अस्थायी रूप से ठेला लगाकर खाने का सामान बेचने वाले दुकान संचालक पत्तल, दोना, प्लेट वहीं फेंक कर चले जाते हैं. वार्ड में आधे किलोमीटर के दायरे में फैली झोपडपट्टी मोहल्ले में लोग अव्यवस्थित रूप से रहते हैं. झोपडपट्टी में पानी की निकासी के लिए नाली न होने के कारण वहां के लोग घर के बाहर गड्ढा कर गंदा पानी जमा करते हैं. उन्होंने कहा कि नार्ड को साफ रखना चुनौती है.
वार्ड के एक हिस्से की सफाई कर जब दूसरे हिस्से में सफाई आरंभ कर पूरी की जाती है तब तक पहले वाला हिस्सा फिर से गंदगी से भर जाता है. श्री अंसारी ने कहा कि गंदगी के कारण उनके वार्ड के ओके रोड निवासी सोहेल खान (08) अज्ञात बुखार से पीड़ित है.उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. पार्षद श्रवण साव ने भी सफाई कर्मियों की कम संख्या की शिकायत निगम आयुक्त से उनके बर्नपुर मुआयने के दौरान की थी. निगम आयुक्त खुर्शीद अली कादरी ने कहा कि पार्षद श्री अंसारी ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया है.
समस्या के समाधान को लेकर विभागीय स्तर से पहल की जायेगी. 106 वार्ड में नियमित रूप से सफाई के साथ साथ विशेष अवसरों दुर्गापुजा, दीपावली, इद, बकरीद, गुरूपर्व, छठ पूजा पर अतिरिक्त सफाई कर्मियों की तैनाती कर विशेष रूप से सफाई अभियान चलाया जाता है. उन्होंने कहा कि आसनसोल में डेंगू नियंत्रण में है. डेंगू की रोकथाम और नगर निगम अंचल को पूर्णतया डेंगू मुक्त बनाने के लिए निगम स्तर से सफाई और सचेतनता को लेकर आसनसोल, रानिगंज,जामुडिया, कुल्टी में लगातार अभियान चलाये जा रहे हैं.
निगम स्तर से आरसीएच और आइसीडीएस कर्मियां डेंगू के सर्वे का कार्य कर नियमित रूप से नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग को रिपोर्टिग कर रही हैं. निगम स्तर से मच्छरजनित रोगों की रोकथाम के लिए दो कर्मियों की तैनाती कर प्रत्येक वार्ड में फॉगिंग मशीन का उपयोग किया जा रहा है. ब्लिचिंग पाउडर, स्प्रे और किटनाशकों का नियमित छिड़काव किया जा रहा है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel