सीपीआइ का दो दिवसीय जिला सम्मेलन 23 दिसंबर से
आसनसोल : पूर्व रेल मंत्नी मुकुल राय का भाजपा में शामिल होना तृणमूल की कोई रणनीति तो नहीं है. नारदा और शारदा जैसे मामलों में फंसे तृणमूल नेताओं को सीबीआई से बचाने के लिए मुकुल राय को भाजपा में भेजकर तृणमूल कोई चाल तो नहीं चल रही है? इस मुद्दे के साथ साथ सात नवंबर […]
आसनसोल : पूर्व रेल मंत्नी मुकुल राय का भाजपा में शामिल होना तृणमूल की कोई रणनीति तो नहीं है. नारदा और शारदा जैसे मामलों में फंसे तृणमूल नेताओं को सीबीआई से बचाने के लिए मुकुल राय को भाजपा में भेजकर तृणमूल कोई चाल तो नहीं चल रही है?
इस मुद्दे के साथ साथ सात नवंबर को विप्लब दिवस के सौ साल पूरे होने पर जिले भर में विभिन्न कार्यक्र मों का आयोजन और पार्टी के जिला सम्मेलन को लेकर रविवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) की जिला कार्यकारिणी की बैठक में चर्चा की गई. पार्टी मुख्यालय में आयोजित बैठक की अध्यक्षता जिला कार्यकारिणी सदस्य जीएस ओझा ने की. पूर्व सांसद सह पार्टी के जिला सचिव आरसी सिंह, सुशोभन बनर्जी, अखिलेश सिंह, श्यामल चौधरी, शैलेन्द्र सिंह, अनिल सिंह, अदालती हरिजन, रवि ठाकुर, दशरथ बागदी आदि शामिल थे.
पूर्व सांसद सह पार्टी के जिला सचिव श्री सिंह ने बताया कि पार्टी का 26वां दो दिवसीय जिला सम्मेलन 23 और 24 दिसंबर को आसनसोल गुजराती भवन में करने का निर्णय लिया गया.
इससे पूर्व सभी स्थानीय कमेटी अंतर्गत शाखा कमेटी और सभी स्थानीय कमेटी का सम्मेलन संपन्न कराने का निर्णय हुआ. जिला सम्मेलन में प्रत्येक 23 सदस्य पर एक प्रतिनिधि को शामिल किया जायेगा, जिसमें छात्न, युवा, अनुसूचित जाति- जनजाति और पिछड़े वर्ग के लोगों को प्राथमिकता दी जायेगी. बैठक में सात नवंबर को विप्लब दिवस के सौ साल पूरे होने पर जिले भर में इस दिन विभिन्न कार्यक्र मों के आयोजन करने को लेकर चर्चा हुई. शहर में लेनिन की प्रतिमा पर माल्यदान किया जायेगा.
इकाई स्तर पर पार्टी का झंडा बदलना, परिचर्चाएं आयोजित की जायेगी. बंगाल प्लेटफार्म ऑफ मॉस ऑर्गेनाईजेशन (बीपीएमओ) की पदयात्र में संगठन के भूमिका पर चर्चा हुई. पार्टी नेताओं को निर्देश दिया गया कि संयुक्त कार्यक्र म में भी अपने पार्टी के कार्यक्र म की तरह ही बढ़-चढ़कर भूमिका निभानी होगी.