कुल्टी में मंत्री मलय घटक ने किया लाइब्रेरी का उद्घाटन
कुल्टी : कुल्टी स्टार चेबर के समीप अबदानिया मस्जिद से सटे कादरिया करीमिया व डॉ एपीजे अब्दुल कलाम अकादमी लाइब्रेरी का उद्घाटन राज्य के श्रम व विधिव न्याय मंत्री मलय घटक ने रविवार को किया. उपमेयर तबस्सुम आरा ने उन्हें सम्मानित किया. मेयर जितेन्द्र तिवारी, अतिरिक्त जिलाशासक सह नगर निगमआयुक्त खुर्शीद अली कादरी, अतिरिक्त पुलिस […]
कुल्टी : कुल्टी स्टार चेबर के समीप अबदानिया मस्जिद से सटे कादरिया करीमिया व डॉ एपीजे अब्दुल कलाम अकादमी लाइब्रेरी का उद्घाटन राज्य के श्रम व विधिव न्याय मंत्री मलय घटक ने रविवार को किया. उपमेयर तबस्सुम आरा ने उन्हें सम्मानित किया. मेयर जितेन्द्र तिवारी, अतिरिक्त जिलाशासक सह नगर निगमआयुक्त खुर्शीद अली कादरी, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) जे मर्सी, उपायुक्त इज़हार आलम, बीसीसीएल के चांच विक्टोरिया क्षेत्रीय महाप्रबंधक आरबी कुमार, सेल कोलियरी डिवीज़न रामनगर कोलियरी के खनन प्रबंधक जे अहमद, कुल्टी थाना के थानेदार कृष्णोंदु मंडल आदि उपस्थित थे.
समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री श्री घटक ने राज्य सरकार की उपलब्धियों की चर्चा की.उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में आसनसोल में काफी विकास कार्य किये गये हैं. नये जिले के गठन के साथ ही यूनिवर्सिटी की स्थापना भी की गयी है. हिंदी व ऊदरू माध्यम की शिक्षा के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किये गये हैं. अल्पसंख्यकों का छात्रवृत्ति राशि में भी राज्य सरकार ने काफ ी वृद्धि की है. साथ ही लाभुकों की संख्या बढ़ायी गयी है. उन्होंने कहा कि तृणमूल सरकार के निर्णयों से रोजगार के अवसर बढ़े हैं. इस लाइब्रेरी से युवक -युवतियों को काफी मदद मिलेगी.
समारोह में उक्त लाइब्रेरी के लिए आसनसोल नगम निगम कीओर से पुस्तकों की खरीदारी के लिए 50 हजार रूपये, भवन निर्माण के लिए दो लाख रूपये तथआ अन्य संसाधनों के लिए 50 हजार रूपये आवंटित करने की घोषणा की गयी है.
इस लाइब्रेरी में उर्दू माध्यम के युवक-युवतियों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में काफी मदद मिलेगी. रोजगार के लिए नि:शुल्क प्रशिक्षण भी दिया जायेगा.