Advertisement
ईंट-भट्ठा संचालकों के साथ डीएम ने की बैठक
आसनसोल : जिलाशासक कार्यालय में जिले के इर्ंट भट्ठा संचालकों के व्यवसाय से जुड़ी समस्याओं के समाधान के मुद्दे पर जिलाशासक शशांक सेठी की अध्यक्षता में आसनसोल सब डिवीजनल ब्रिक्स फिल्ड ऑनर्स एसोसिएशन के सदस्यों की बैठक हुई. एसडीएलआरओ तन्मय राय, एडीएम प्रलय राय चौधरी, जिले के बीडीओ, एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोरंजन बनर्जी, सचिव मानस […]
आसनसोल : जिलाशासक कार्यालय में जिले के इर्ंट भट्ठा संचालकों के व्यवसाय से जुड़ी समस्याओं के समाधान के मुद्दे पर जिलाशासक शशांक सेठी की अध्यक्षता में आसनसोल सब डिवीजनल ब्रिक्स फिल्ड ऑनर्स एसोसिएशन के सदस्यों की बैठक हुई. एसडीएलआरओ तन्मय राय, एडीएम प्रलय राय चौधरी, जिले के बीडीओ, एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोरंजन बनर्जी, सचिव मानस तफादार, दिनेश गुप्ता, आरके भालोटिया, असित मंडल, मयूक माजी आदि उपस्थित थे.
जिलाशासक श्री सेठी ने इर्ंट भट्ठा संचालकों को बकाया रायल्टी के भुगतान एवं नये निर्देशों का अनुसरण करने का निर्देश दिया. एसडीएलआरओ श्री राय ने कहा कि जिले के ईंट भटठा संचालकों के राज्य सरकार के पुराने बकाये राजस्व के भुगतान तक उन्हें प्रदूषण प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किये जायेंगे. साल 2012 से 2017 तक अनुमानत: 50 लाख रूपये का बकाया है.
बैठक के दौरान संचालकों को भठे में काम कर रहे श्रमिकों को नये दर से पारिश्रमिक का भुगतान करने, बकाया रायल्टी का भुगतान करने, भट्ठे में काम करने वाले श्रमिकों के लिए पेयजल, मेडिकल सुविधा, टॉयलेट, बच्चों के शिक्षा की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया.
एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री बनर्जी ने कहा कि संचालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पहले इसीएल से कोयला सहज ही मिल जाता था परंतु अब ई-ऑक्शन सेकोयला लेने पर अधिक मूल्य देना पड़ता है.
जिले के बालू घाटों की निलामी प्रक्रिया पूरी न होने के कारण बालू न मिलने से व्यवसाय का संचालन में दिक्कतें आ रही हैं. निगत स्तर से ट्रेड लाइसेंस, होल्डिंग टैक्स बढाने से संचालकों पर अतिरिक्त दबाव बढ़ा है. एसोसिएशन सदस्यों ने जिलाशासक से सरकारी प्रक्रियाओं को सरल बनाने की मांग की.
साइबर क्राइम के आरोपी को मिली जमानत
आसनसोल. बाराबनी थाना पुलिस ने साइबर क्र ाइम मामले में आरोपी राजेन्द्र कुमार यादव को परसिया कोलियरी से गिरफ्तार कर उसे सोमवार को आसनसोल महकमा कोर्ट में पेश किया. आरोपी के विरु द्ध साक्ष्य नहीं मिलने पर उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया.
डकैती योजना के तहत पांच आरोपी गिरफ्तार
आसनसोल. आसनसोल नॉर्थ थाना पुलिस ने छापेमारी कर डतैयी की योजना बना रहे अब्बास खान, शेख कादिर, मोहम्मद अल्ताफ, मोहम्मद मुख्तार, इम्तियाज़ आलम को गिरफ्तार किया. उनके पास से पाइपगन, कारतूस, लोहे का रॉड, भुजाली तथा कई घातक हथियार बरामद किये गये. उन्हें सोमवार को आसनसोल महकमा कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उनकी जमानत खारिज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement