बांकुड़ा/ दुर्गापुर. बांकुड़ा के मेजिया थाना इलाके में मंगलवार को हुए एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई तथा चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
स्थानीय सूत्रों के अनुसार इस दिन तड़के रानीगंज से कार में सवार होकर छह लोग मेजिया थाना अंतर्गत रामचंद्र गांव लौट रहे थे. गोस्वामी गांव स्थित ब्रिज के पास आगे चल रहे एक ट्रक को पीछे से कार ने धक्का मार दिया. इससे कार में सवार शशांक राय(26) और जयदेव राय(27) नामक दो युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. दुर्घटना में कार में सवार बाकी चार यात्री भी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसकी सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची मेजिया थाना की पुलिस ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
मिली जानकारी के अनुसार घायलों में से तीन को बांकुड़ा सम्मेलनी मेडिकल कॉलेज अस्पताल तथा एक को रानीगंज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने दुर्घटनास्थल से दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है. दोनों शवों को अंत्यपरीक्षण के लिये बांकुड़ा सम्मेलनी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है.