वाहन धक्के से सब्जी व्यवसायी की मौत
बर्दवान. पूर्व बर्दवान के खंडघोष थाना अंतर्गत केंदे गांव में तड़के साढे तीन बजे गाव से पाइकारी सब्जी खरीदने के लिये पलेमपुर सब्जी बाजार जाने के समय बर्दवान-आरामबाग रोड पर सब्जी व्यवसायी को वाहन ने धक्का मार दिया. व्यवसायी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय व्यवसायियों ने फौरन बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती […]
बर्दवान. पूर्व बर्दवान के खंडघोष थाना अंतर्गत केंदे गांव में तड़के साढे तीन बजे गाव से पाइकारी सब्जी खरीदने के लिये पलेमपुर सब्जी बाजार जाने के समय बर्दवान-आरामबाग रोड पर सब्जी व्यवसायी को वाहन ने धक्का मार दिया. व्यवसायी गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
स्थानीय व्यवसायियों ने फौरन बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया. इलाज के दौरान सब्जी व्यवसायी की मौत हो गयी. पुलिस ने उसका नाम शमसुल हक मल्लिक(57) बताया है.