profilePicture

कैजुअल कर्मियों का रिले अनशन स्थगित

आसनसोल : विभिन्न मांगों के समर्थन में कन्यापुर स्थित बीएसएनएल महाप्रबंधक कार्यालय में तीन नवंबर से चल रहा बीएसएनएल टेलिकॉम कैजुअल लेबर यूनियन (आसनसोल मंडल) का रिले अनशन गुरूवार को प्रबंधन के हस्तक्षेप पर अगले 15 दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया. महाप्रबंधक जे महापात्र ने गुरूवार को अपने कक्ष के बाहर अनशन रत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2017 7:38 AM
आसनसोल : विभिन्न मांगों के समर्थन में कन्यापुर स्थित बीएसएनएल महाप्रबंधक कार्यालय में तीन नवंबर से चल रहा बीएसएनएल टेलिकॉम कैजुअल लेबर यूनियन (आसनसोल मंडल) का रिले अनशन गुरूवार को प्रबंधन के हस्तक्षेप पर अगले 15 दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया.
महाप्रबंधक जे महापात्र ने गुरूवार को अपने कक्ष के बाहर अनशन रत कार्यकर्ताओं से रिले अनशन समाप्त करने का आग्रह किया. यूनियन कार्यकर्ताओं ने प्रबंधन स्तर से लिखित आश्वासन देने की मांग की. यूनियन के जिला सचिव अभिजीत घोष ने कहा कि महाप्रबंधक ने शुक्रवार को वरीय अधिकारियों से बात कर मांगें मानने और लिखित आश्वासन देने का वादा किया है.
जिसके बाद रिले अनशन को अगले 15 दिनों तक के लिए स्थगित किया गया. प्रमुख मांगों में छठे वेतन आयोग के कॉर्पोरेट कार्यालच से जारी निर्देश को मान्यता देते हुए सूचिबद्ध कैजुअल लेबरों को देने, गैर सूचिबद्ध लेबर श्रम कानून का पालन करते हुए प्रति माह के सात तारिख तक वेतन भुगतान करना आदि शामिल हैं. सिद्धार्थ मुखर्जी, मानस दास आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version