अवैध बालू लदे 17 ट्रकों को रोका

पानागढ़ : कांकसा थाना अंतर्गत पानागढ़ बाज़ार रेलपार के स्थानीय निवासी शुक्रवार की सुबह सड़क पर उतर आये. सलेमपुर स्थित दामोदर नदी से अवैध बालू लदे 17 ट्रकों को उन्होंने रोक दिया. उनका कहना था कि लोडेड ट्रकों के आगमन के कारण पानागढ़ – सलेमपुर सड़क की अवस्था जर्जर हो गयी है. सुरक्षा व्यवस्था, प्रदूषण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2017 12:23 AM

पानागढ़ : कांकसा थाना अंतर्गत पानागढ़ बाज़ार रेलपार के स्थानीय निवासी शुक्रवार की सुबह सड़क पर उतर आये. सलेमपुर स्थित दामोदर नदी से अवैध बालू लदे 17 ट्रकों को उन्होंने रोक दिया. उनका कहना था कि लोडेड ट्रकों के आगमन के कारण पानागढ़ – सलेमपुर सड़क की अवस्था जर्जर हो गयी है. सुरक्षा व्यवस्था, प्रदूषण तथा ट्रैफिक जाम हो रहा है.

उन्होंने कहा कि प्रशासन इस दिशा में कोई पहल नहीं कर रहा है. बार-बार स्थानीय प्रशासन, पुलिस तथा पंचायत को जानकारी दी गयी है. प्रतिदिन तीन से चार घंटे तक ट्रैफिक जाम में फंसना पड़ता है. हैवी लोडेड ट्रकों के चलने से सड़क टूट गयी है. स्थानीय पंचायत सदस्य रामजी मंडल तथा समाजसेवी प्रकाश राय ने कहा कि दामोदर नदी से अवैध बालू उठाया जा रहा है. नो इंट्री के बाद भी पुलिस की मदद से बालू लदे ट्रक आवागमन कर रहे हैं.

बाध्य हो कर शुक्रवार को ट्रकों को रोकना पड़ा. उन्होंने सुबह 6छह बजे से रात आठ बजे तक उक्त सड़क पर बालू लदे ट्रकों का आवागमन बंद करने, नदी से मशीन लगाकर बालू उठाव बंद करने, ओवरलोड वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने, उड़ते धूल को लेकर पानी का छिडकाव करनेस सलेमपुर से लेकर रेलगेट व जीटी रोड तक जजर्र सड़क की मरम्मत करने की मांग की. घंटों आंदोलन चलने के बाद भी स्थानीय पुलिस अधिकारी व प्रशासनिक अधिकारी वहां नहीं पहुंचे थे.

इधर अमला जोड़ा ग्राम पंचायत स्थित सलेमपुर बालू घाट से बालू की तस्करी जारी है. जिन बालू घाटों की नीलामी नहीं हुयी है, उन बालू घाटों से भी ओवरलोडेड ट्रक निकल रहे हैं. कानूनों को ताक पर रख कर खनन हो रहा है. हैवी मशीनरी लगा बालू निकाला जा रहा है.

जबकि नियमानुसार श्रमिकों के द्वारा बालू खनन होना है. अधिकारियों ने कहाकि नियम का उल्लंघन करने पर घाट ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. कांकसा ब्लॉक विकास अधिकारी अरविंद विश्वास ने बताया कि जांच की जा रही है. ओवरलोड बालू का परिवहन गलत है. हैवी मशीन से बालू खनन भी गलत है.

Next Article

Exit mobile version