सड़क निर्माण में जुटे कर्मियों की हुई पिटाई

रूपनारायणपुर. रास्ट्रीय राजमार्ग दो पर छह लेन के निर्माण कार्य कर रही एप्को कम्पनी के कर्मियों की पिटाई सालानपुर थाना क्षेत्न के मेलेकोला गांव के पास शुक्र वार को स्थानीय लोगों ने कर दी. जिसे लेकर एनएच दो प्रबंधन ने महकमा शासक प्रलय रॉयचौधरी से शिकायत की. श्री रॉयचौधरी ने मामले की जानकारी एडीसीपी (वेस्ट) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2017 12:24 AM
रूपनारायणपुर. रास्ट्रीय राजमार्ग दो पर छह लेन के निर्माण कार्य कर रही एप्को कम्पनी के कर्मियों की पिटाई सालानपुर थाना क्षेत्न के मेलेकोला गांव के पास शुक्र वार को स्थानीय लोगों ने कर दी. जिसे लेकर एनएच दो प्रबंधन ने महकमा शासक प्रलय रॉयचौधरी से शिकायत की.
श्री रॉयचौधरी ने मामले की जानकारी एडीसीपी (वेस्ट) अनामित्न दास को दी ा और हस्तक्षेप करने का आग्रह किया. उन्होंने बताया कि शनिवार को वे खुद मेलेकोला जाकर वहां कार्य आरंभ करवायेंगे. प्राप्त जानकारी के अनुसार मेलेकोला गाँव के पास छह लेन सड़क का कार्य चल रहा था. पोकलेन मशीन के चक्कों से स्थानीय लोगों के पानी का पाईप लाईन फट गया. जिसपर स्थानीय लोगों ने वहां कार्य कर रहे कर्मियों की पिटाई कर दी. कार्य रोक दिया. इस घटना के बाद सारे श्रमिक काम छोड़कर वहां से चले आये. इसकी शिकायत एनएच दो के अधिकारियों से की गयी. अधिकारी ने आकर महकमा शासक से इसकी शिकायत की.
एनएच दो प्रबंधन से अनुरोध
ग्वालपाडा निवासी मलय दासगुप्ता और सपन पाल की जमीन अधिग्रहण का पैसा आने में चार तीन माह तक का समय लगेगा. एनएच दो प्रबंधन ने अनुरोध किया कि जितनी जमीन अधिग्रहण होगी उसका कुछ हिस्सा फिलहाल कार्य करने के लिए दिया जाये, ताकि वहां एक टर्निंग है, वह निर्मित हो जाये. जिला विभाजन के उपरांत जमीन की नोटिफिकेसन को लेकर प्रक्रि या में विलंब होने के कारण जमीन अधिग्रहण होने में भी विलंब हो रहा है.
दोनों जमीन मालिकों ने अपनी थोडी जमीन एनएच प्रबंधन को कार्य के लिए देने में अपनी सहमति जतायी. चांदा मार्केट के दुर्गादास माझी ने भी एनएच प्रशासन को सहयोग करने का आश्वासन दिया.

Next Article

Exit mobile version