28.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

विवादित भूमि मालिकों संग एडीएम की बैठक

Advertisement

टूटा गतिरोध. नेशनल हाइवे दो के सिक्स लेनिंग कार्य को मिलेगी अब अग्रगति राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर छह लेन निर्माण कार्य में बराकर से रानीशायर मोड़ (रानीगंज)तक तीन जगहों पर जमीन अधिग्रहण के कार्य में उत्पन्न बाधा को समाप्त करने के लिए अतिरिक्त जिला शासक (जनरल) सह आसनसोल सदर के महकमा शासक प्रलय रायचौधरी ने […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement

टूटा गतिरोध. नेशनल हाइवे दो के सिक्स लेनिंग कार्य को मिलेगी अब अग्रगति

राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर छह लेन निर्माण कार्य में बराकर से रानीशायर मोड़ (रानीगंज)तक तीन जगहों पर जमीन अधिग्रहण के कार्य में उत्पन्न बाधा को समाप्त करने के लिए अतिरिक्त जिला शासक (जनरल) सह आसनसोल सदर के महकमा शासक प्रलय रायचौधरी ने जमीन मालिक और राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों के साथ शुक्रवार को अपने कार्यालय में बैठक की.

आसनसोल. बैठक में चांदा में रिनॉल्ट शोरूम के जमीन मालिक मनोरंजन बनर्जी, चांदा मार्केट के दुर्गादास माझी, धधका और कल्ला मोड़ के बीच स्थित ग्वाला पाडा के निवासी मलय दासगुप्ता, सपन पाल, एनएचएआई के अधिकारी सोमनाथ चटर्जी आदि उपस्थित थे. बैठक में रिनॉल्ट शोरूम के जमीन के मुद्दे पर विवाद बना रहने के कारण अगले सप्ताह जिलाशासक के साथ दोनों पक्षों को लेकर बैठक करने की बात महकमा शासक ने कही.

सनद रहे कि राष्ट्रीय राजमार्ग दो के छह लेन का निर्माण बराकर से कांकसा तक लगभग पूरा होने को है. आसनसोल महकमा क्षेत्न अंतर्गत इस निर्माण कार्य में जमीन अधिग्रहण को लेकर कुछ जगहों पर एनएच दो प्रबंधन समस्या का सामना कर रहा है. जिसके कारण निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पा रहा है.

रिनॉल्ट शोरूम की जमीन को लेकर जिलाशासक के समक्ष बैठक का निर्णय का निर्णय लिया गया. जिसमें शोरूम के जमीन मालिक को कागजात लेकर आने को कहा गया. इस बैठक में पूर्व बर्दवान के भूमि विभाग से जुड़े वरीय अधिकारियों को भी बुलाया जायेगा. अन्य सभी जमीन मालिकों ने महकमा शासक को हर प्रकार से सहयोग का भरोसा दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels