बीडीओ ने दिया एक महीने में सड़क मरम्मत का आश्वासन

बांकुड़ा : बांकुड़ा से उखराडीह तक मानकानाली सड़क की मरम्मत की मांग पर भाजपा ने पथावरोध किया. पांच घंटे चले अवरोध के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों का जाम लग गया. पुलिस एवं बीडीओं से सड़क मरम्मत का आश्वासन मिलने पर अवरोध हटा लिया गया. स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओ का मानना है कि बांकुड़ा से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2017 12:11 AM
बांकुड़ा : बांकुड़ा से उखराडीह तक मानकानाली सड़क की मरम्मत की मांग पर भाजपा ने पथावरोध किया. पांच घंटे चले अवरोध के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों का जाम लग गया. पुलिस एवं बीडीओं से सड़क मरम्मत का आश्वासन मिलने पर अवरोध हटा लिया गया. स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओ का मानना है कि बांकुड़ा से उखराडीह तक सड़क की दशा दयनीय हो गयी है. दुर्घटनाओं की संभावनाएं बनी रहती हैं. इलाके के आसपास के ग्रामीणों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है.
इससे पहले भी सात जुलाई को सड़क मरम्मत की मांग पर अवरोध किया गया था. उस समय भी प्रशासन ने सड़क मरम्मत का आश्वासन दिया था लेकिन अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया. बाध्य होकर दुबारा सड़क पर उतरना पड़ा. नेतृत्व जिला भाजपा के महासचिव महादेव राणा, जिला उपाध्यक्ष आकुल घोष तथा जिला नेता दिलीप पाल ने किया.

Next Article

Exit mobile version