Advertisement
बंगाल : दिसंबर से नीट व क्लैट के लिए ऐसे करें आवेदन, तैयारियों को दें अंतिम प्रारूप
सीबीएसई : आठ अप्रैल, 2018 को पेन-पेपर बेस्ड डेईई मेन का होगा आयोजन एनडीए के लिए पहले चरण का अवेदन 10 जनवरी से पांच फरवरी तक आसनसोल : वर्ष 2018 की 12वीं बोर्ड परीक्षा के साथ ही मेडिकल, इंजीनियरिंग समेत प्लस टू स्तरीय अन्य प्रवेश परीक्षाएं भी नजदीक आ रही हैं. बच्चे अब 12वीं बोर्ड […]
सीबीएसई : आठ अप्रैल, 2018 को पेन-पेपर बेस्ड डेईई मेन का होगा आयोजन
एनडीए के लिए पहले चरण का अवेदन 10 जनवरी से पांच फरवरी तक
आसनसोल : वर्ष 2018 की 12वीं बोर्ड परीक्षा के साथ ही मेडिकल, इंजीनियरिंग समेत प्लस टू स्तरीय अन्य प्रवेश परीक्षाएं भी नजदीक आ रही हैं. बच्चे अब 12वीं बोर्ड के साथ ही प्रवेश परीक्षा की भी तैयारी में भी जी-जान से जुटे हैं. इनमें कुछ बच्चे को कैरियर की तलाश भी है. क्योंकि 12वीं बोर्ड स्टूडेंट्स जीवन का एक बड़ा पड़ाव है, जहां से उच्च शिक्षा के साथ ही कैरियर की राह भी निकलती है.
ऐसे में बच्चों को प्रवेश परीक्षाओं के साथ ही एनडीए जैसी परीक्षाओं की आवेदन प्रक्रिया आरंभ होने का भी इंतजार है. सीबीएसई की घोषणा के अनुसार आठ अप्रैल, 2018 को पेन-पेपर बेस्ड जेईई मेन का आयोजन किया जायेगा. जबकि दिसंबर माह में आवेदन प्रक्रिया आरंभ होगी. इसके साथ ही नीट, क्लैट समेत अन्य परीक्षाओं के आवेदन फॉर्म भी भरने की प्रक्रिया आगामी महीनों में आरंभ होनेवाली है.
किस परीक्षा के लिए कब से आवेदन (संभावित)
जेईई मेन : ऑनलाइन आवेदन दिसंबर के पहले सप्ताह में, ऑफलाइन परीक्षा आठ अप्रैल, ऑनलाइन परीक्षा 14 व 15 अप्रैल
नीट : आवेदन तिथि की घोषणा जनवरी में, परीक्षा मई माह (एमबीबीएस व बीडीएस के लिए प्रवेश परीक्षा).
गेट : आवेदन की प्रक्रिया पूरी, इसकी परीक्षा तीन, चार, दस व 11 फरवरी को (बीटेक के बाद सरकारी प्रतिष्ठानों में जॉब, एमटेक व पीएचडी के लिए आइआइटी, आइआइएससी).
क्लैट : ऑनलाइन आवेदन एक जनवरी से, परीक्षा की संभावित तिथि 13 मई (देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में एलएलबी, एलएलएम कोर्स में एडमिशन के लिए)
एनडीए : पहले चरण के लिए आवेदन 10 जनवरी से पांच फरवरी तक , परीक्षा 22 अप्रैल को, दूसरे चरण के लिए आवेदन छह जून से दो जुलाई तक, परीक्षा नौ सितंबर को.
एआईआईएमएस : ऑनलाइन आवेदन फरवरी में, परीक्षा की संभावित तिथि 27 मई (एम्स, नयी दिल्ली, भोपाल, जोधपुर, हृषिकेश, भूवनेश्वर, पटना व रायपुर में एमबीबीएस कोर्स में प्रवेश के लिए. कुल सीट -700).
मैट: आवेदन दिसंबर दूसरे सप्ताह से, परीक्षा तीन व नौ फरवरी को
275 कोयला कर्मचारियों के खिलाफ होगी सीवीसी जांच
कार्रवाई. कोल इंडिया कंपनियों में कर्मियों के खिलाफ मिली थी शिकायत
सेंट्रल विजिलेंस कमीशन (सीवीसी) ने पिछले साल दिसंबर तक कोल इंडिया तथा इसकी अनुषांगिक कोयला कंपनियों के 275 कर्मियों के खिलाफ जांच की थी. कई माध्यमों से कोल इंडिया सहित उसकी अनुषंगी कंपनियों में सीवीसी की शिकायत मिली थी.
आसनसोल. सेंट्रल विजिलेंस कमीशन (सीवीसी) की जांच के दौरान कुल 275 कर्मियों में से एक कर्मी का पेंशन काटा गया है. कुल 16 कर्मियों को बर्खास्त या जबरन सेवा निवृत्ति दिया गया है. 153 कर्मियों को लोअर स्केल में कर दिया गया है. 29 कर्मियों को क ड़े तथा 11 कर्मियों को मामूली दंड दिये गये. 30 कर्मियों को चेतावनी दी गयी. 35 कर्मियों की शिकायत में कुछ नहीं पाया गया.
सबसे अधिक शिकायत एसइसीएल से: सीवीसी के पास सबसे अधिक शिकायत साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (एसइसीएल) से आयी थी. यहां 65 कर्मियों को मेजर (बड़े) तथा 13 कर्मियों को माइनर (छोटी) पेनाल्टी दी गयी थी. तीन के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई की गयी थी. वहीं ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (इसीएल) में सबसे अधिक सात कर्मियों पर प्रशासनिक कार्रवाई की गयी तथा दो को मेजर पेनाल्टी दी गयी. डब्ल्यूसीएल से कुल 44 कर्मियों को मेजर तथा दो कर्मियों को माइनर पेनाल्टी दी गयी थी. एक कर्मी पर प्रशासनिक कार्रवाई की गयी. सीसीएल में कुल 12 कर्मियों को मेजर तथा नौ कर्मियों को माइनर पेनाल्टी दी गयी. तीन कर्मियों पर प्रशासनिक कार्रवाई की गयी.
64 अधिकारियों के खिलाफ मिली शिकायत:सीवीसी को कोल इंडिया के करीब 64 अधिकारियों के खिलाफ शिकायत मिली थी. इसमें से 36 मामलों को निष्पादित कर दिया गया. 28 मामले अभी भी जांच के लिए लंबित हैं. कुल 18 मामला में छह माह से जांच लंबित है. वहीं कर्मचारियों के खिलाफ कुल 128 शिकायतें मिली थी. इसमें 70 मामलों का निष्पादन कर दिया गया. 58 मामले लंबित हैं.
संगठनों से मिलीं 34 शिकायतें : सीवीसी को व्हिसल ब्लोवर (विभिन्न संगठनों) के माध्यम से कुल 34 शिकायतें मिली थी. इसमें से 31 मामलों का निष्पादन कर दिया गया. एक मामला छह माह से भी अधिक समय से पेंडिंग हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement