जोनल क्रीड़ा प्रतियोगिता में भारतीय एफपी स्कूल का दबदबा

दुर्गापुर : बेनाचिती सीआरसी जोनल के विद्यालयों की वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता गुरुवार से भिरिंगी फुटबाल मैदान में शुरू हो गयी. प्रतियोगिता में सीआरसी जोनल के बेनाचिती भारतीय हिंदी एफपी स्कूल, बेनाचिती एफपी स्कूल भिरिंगी एफपी स्कुल, नेताजी विद्यालय सहित 12 स्कूल के बच्चों ने हिस्सा लिया. मौके पर दुर्गापुर नगर निगम के दो नंबर बोरो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2017 8:13 AM
दुर्गापुर : बेनाचिती सीआरसी जोनल के विद्यालयों की वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता गुरुवार से भिरिंगी फुटबाल मैदान में शुरू हो गयी. प्रतियोगिता में सीआरसी जोनल के बेनाचिती भारतीय हिंदी एफपी स्कूल, बेनाचिती एफपी स्कूल भिरिंगी एफपी स्कुल, नेताजी विद्यालय सहित 12 स्कूल के बच्चों ने हिस्सा लिया.
मौके पर दुर्गापुर नगर निगम के दो नंबर बोरो चेयरमैन रमा प्रसाद हालदार, भिरिंगी टीएन स्कूल के प्रधानाध्यापक प्रभाकर मंडल, मलय बनर्जी सहित कई गणमान्य उपस्थित थे. बोरो चेयरमैन रमा प्रसाद हालदार ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद का भी काफी महत्व नहीं है. बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास होता है.
एकता की भावना जागृत होती है. प्रतियोगिता में 12 स्कूल के तक़रीबन 163 बच्चों ने दौड़, लांगजंप, हाई जंप सहित आठ विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धा में भाग लिया. बेनाचिती भारतीय हिंदी एफपी स्कूल के 16 बच्चों ने 17 स्पर्धाओं में जीत हािसल की. प्रतियोगिता के विजयी बच्चे सर्किल प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे.

Next Article

Exit mobile version