विश्वभारती के छात्रावास से छात्रा का फंदे से झूलता शव बरामद
पानागढ़. वीरभूम जिले के विश्वभारती शांति निकेतन के पाठभवन छात्रावास से गुरुवार सुबह 12वीं की छात्रा का फांसी से झूलता शव पुलिस ने बरामद किया है. घटना के प्रकाश में आने के बाद से समूचे विश्वभारती में सनसनी फैल गई. घटना को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि मृतका […]
पानागढ़. वीरभूम जिले के विश्वभारती शांति निकेतन के पाठभवन छात्रावास से गुरुवार सुबह 12वीं की छात्रा का फांसी से झूलता शव पुलिस ने बरामद किया है. घटना के प्रकाश में आने के बाद से समूचे विश्वभारती में सनसनी फैल गई. घटना को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि मृतका का नाम रिनी घोष था. वह पाठ भवन के वीथिका छात्रावास में रहती थी. पढ़ने में मेधावी थी.
सहपाठियों ने बताया कि शारीरिक अस्वस्थता के कारण कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान थी. गुरुवार सुबह बाहर चलने के लिये कहा गया तो उसने कहा कि वह थोड़ी देर बाद आ रही है.
उसके बाद हॉस्टल से उसका शव फांसी के फंदे से झूलता हुआ बरामद किया गया. वह जिले के नलहाटी की रहने वाली थी. परिजनों ने घटना को लेकर हत्या की आशंका जाहिर की है. प्राथमिक पड़ताल के बाद पुलिस का अनुमान है कि उसने आत्महत्या की है. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. घटना से हॉस्टल की छात्राओं में दहशत है.