ग्रामीण जल संपदा के संरक्षण पर कार्यशाला आयोजित

बर्नपुर. बोरो सात स्थित संप्रीति हॉल में गुरूवार को ग्रामीण जल के उचित परिसंपत्ति प्रबंधन ने जिला स्तर पर बुद्धिशीलता कार्यशाला का आयोजन किया. जिसमें अतिरिक्त जिला शासक (जिला परिषद्) वासक बनर्जी, सदर महकमा शासक प्रलय राय चौधरी, जिला परिषद अध्यक्ष विश्वनाथ बाउरी, डिप्टी सचिव मानस हलदार, जिला परिषध के जन स्वास्थ्य कर्माध्यक्ष नदीया धीवर, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2017 8:15 AM
बर्नपुर. बोरो सात स्थित संप्रीति हॉल में गुरूवार को ग्रामीण जल के उचित परिसंपत्ति प्रबंधन ने जिला स्तर पर बुद्धिशीलता कार्यशाला का आयोजन किया. जिसमें अतिरिक्त जिला शासक (जिला परिषद्) वासक बनर्जी, सदर महकमा शासक प्रलय राय चौधरी, जिला परिषद अध्यक्ष विश्वनाथ बाउरी, डिप्टी सचिव मानस हलदार, जिला परिषध के जन स्वास्थ्य कर्माध्यक्ष नदीया धीवर, सॉम्य चटर्जी, पीएचइर्डी अभियंता विमान चक्रवर्ती, अभिषेक मुखर्जी, बीडीओ (जामुडिया) अनुपम चक्रवर्ती, बीडीओ (बारावनी) डॉ एके मन्ना, डिप्टी सचिव मनस हलदार, आईएसजीपीपी अधिकारी दिवेंदु घोष, जया पांडे आदि उपस्थित थी.
कार्याशाला में पंचायत की संस्थागत अधिकारों पर चर्चा की गयी. साथ ही विभिन्न ब्लॉक के ग्राम पंचायत में पाइप लाइन आवंटन पर विचार विमर्श किया गया. ग्राम पंचायत प्रधान को प्रति तिमाही 12 से 13 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राज्य सरकार की ओर से दी जायेगी. जिससे वे अपने पंचायत क्षेत्र में पेयजल समस्या का समाधान कर पायेंगे.

Next Article

Exit mobile version