बंगाल : कब्र खोदकर शिशु के शव का सर काट रहा था तांत्रि‍क, फिर….

पानागढ़ : बर्दवान सदर थाना अंतर्गत निर्मल झील के पीछे स्थित बांका नदी के किनारे गुरूवार की सुबह कब्र खोदकर शिशु शव का सर काट कर भाग रहे तांत्रिक गणोश चौधरी को स्थानीय निवासियों ने रंगेहाथों पकड़ लिया. उन्होंने उसकी बुरी तरह से पिटाई की. सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने उसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2017 8:23 AM
पानागढ़ : बर्दवान सदर थाना अंतर्गत निर्मल झील के पीछे स्थित बांका नदी के किनारे गुरूवार की सुबह कब्र खोदकर शिशु शव का सर काट कर भाग रहे तांत्रिक गणोश चौधरी को स्थानीय निवासियों ने रंगेहाथों पकड़ लिया. उन्होंने उसकी बुरी तरह से पिटाई की. सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने उसे आम जनता से बचा कर अपने कब्जे में लिया.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दो माह के शिशु की मौत होने के बाद उसके परिजनों ने गुरुवार की सुबह उसका शव बांका नदी के किनारे दफना दिया. इसके बाद सुबह 11 बजे बर्दवान सदर मेहंदी बगान निवासी तांत्रिक गणोश चौधरी दफनाये गये स्थल पर पहुंचा. उसने मौका पाते ही उक्त शिशु के शव को मिट्टी से बाहर निकाल लिया तथा उसका सर काट कर भागने लगा. स्थानीय निवासियों ने उसे देखा और खदेड़ कर उसे पकड़ लिया.
इसकी सूचना जंगल में आग की तरह फैल गयी तथा सैकड़ों की संख्या में लोग जमा हो गये. उत्तेजना में उन्होंने तांत्रिक गणोश की पिटाई शुरू कर दी.
घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने उसे अपनी हिरासत मं लिया तथा थाना ले गये. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि उसे गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से शव का सर काटने के लिए व्यवहृत चाकू बरामद किया गया है.
शिशु के शव को पूरे सम्मान के साथ पुन: दफना दिया गया. उसे शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जायेगा. स्थानीय लोगों में घटना के बाद काफी आक्रोश है. उन्होंने श्मशान घाट में सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version