रिवरसाइड में सरेशाम गोली मार कर हत्या

आसनसोल : हीरापुर थाना क्षेत्न अंतर्गत आईएसपी के रिवरसाइड टाउनशिप में गुरु वार की सरेशाम अपराधियों की फायरिंग में गोली लगने से बर्नपुर बारी मैदान निवासी राणा बनर्जी की मौत हो गयी. उसके साथ रहा उसका मित्न तथा नवघंटी बाउरीपाड़ा निवासी मिथुन चक्र बर्ती घायल हो गया. दोनों केटेरिंग व्यवसाय से जुड़े हैं. रिवरसाइड स्कूल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2017 4:15 AM

आसनसोल : हीरापुर थाना क्षेत्न अंतर्गत आईएसपी के रिवरसाइड टाउनशिप में गुरु वार की सरेशाम अपराधियों की फायरिंग में गोली लगने से बर्नपुर बारी मैदान निवासी राणा बनर्जी की मौत हो गयी. उसके साथ रहा उसका मित्न तथा नवघंटी बाउरीपाड़ा निवासी मिथुन चक्र बर्ती घायल हो गया. दोनों केटेरिंग व्यवसाय से जुड़े हैं.

रिवरसाइड स्कूल के पीछे गेट के पास से पुलिस ने राणा चटर्जी को घायल अवस्था में बरामद कर आसनसोल जिला अस्पताल में दाखिल किया. जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मिथुन की प्राथमिक चिकित्सा करने के बाद पुलिस अधिकारी उसे घटनास्थल पर ले गये ताकि पूरी घटना की जांच हो सके. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (वेस्ट) अनामित्र दास ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.

रिवरसाइड टाउनशिप के गोलपार्क कॉलोनी के सात नम्बर रोड में स्थानीय लोगों ने पांच राउंड गोली चलने की आवाज सुनी. तत्काल लोगों ने इसकी सूचना आईएसपी के सुरक्षा विभाग को दी. सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने सूचना पुलिस के साथ साझा की. पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल से तीन सौ मीटर की दूरी पर मिथुन की निशानदेही पर रिवरसाइड स्कूल के पीछे गेट के पास से राणा को घायल अवस्था मे बरामद किया. उसके सिर में गोली लगी थी तथा रक्त स्त्रव हो रहा था. तत्काल उसे जिला अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित किया. हमलावरों के मिथुन पर भी वार किया था लेकिन वह किसी तरह भाग निकला.
पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल से एवेनजर बाइक बरामद किया. इस पर प्रेस लिखा हुआ था. मिथुन का कहना है कि बाइक उनकी नहीं है. पुलिस का मानना है कि बाइक अपराधियों की हो सकती है या घटना के समय वहां से गुजर रहे किसी निवासी की हो सकती है. जो डर से उसे छोड़ कर भाग गया. स्थानीय निवासियों का कहना है कि ग्लैमर बाइक पर सवार दो युवक फायरिंग के बाद घटनास्थल से भागे हैं. सरेशआम हुयी फायरिंग से भारी आतंक है. स्थानीयनिवासी के कार में भी गोली लगने की बात सामने आयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version