वालीबाल टूर्नामेंट में आसनसोल ने धनबाद को हराया

आसनसोल : आसनसोल सीएमपीडीआई (आर-आई वन) ने गुरूवार को दो दिवसीय इंटर इंस्टीच्यूट बॉलीवाल टूर्नामेंट का आयोजन किया. आरआई वन के निदेशक सह वालीबॉल टूर्नामेंट चेयरमैन मानवेन्द्र कुमार ने इसका उद्घाटन किया. स्पोर्ट्स कमेटी के चेयरमैन टीके मित्र ने स्वागत किया. जीएम (जियोलॉजी) डॉ प्रवीर सान्याल, जीएम (माईनिंग ) एके बल, एचओडी (कार्मिक व प्रशासनिक) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2017 4:15 AM

आसनसोल : आसनसोल सीएमपीडीआई (आर-आई वन) ने गुरूवार को दो दिवसीय इंटर इंस्टीच्यूट बॉलीवाल टूर्नामेंट का आयोजन किया. आरआई वन के निदेशक सह वालीबॉल टूर्नामेंट चेयरमैन मानवेन्द्र कुमार ने इसका उद्घाटन किया. स्पोर्ट्स कमेटी के चेयरमैन टीके मित्र ने स्वागत किया.

जीएम (जियोलॉजी) डॉ प्रवीर सान्याल, जीएम (माईनिंग ) एके बल, एचओडी (कार्मिक व प्रशासनिक) जयदेव बनर्जी आदि उपस्थित थे. सभी सात रिजन की टीमो ने हिस्सा लिया. जिसमें मुख्यालय रांची, सिंगरौली, विलासपुर, भुवनेश्वर, नागपुर, धनबाद, आसनसोल की टीमे शामिल है. प्रथम मुकाबला आरआई वन आसनसोल का आरआई टू धनबाद के साथ हुआ. जिसमें आरआई वन आसनसोल ने धनबाद को पराजित कर दिया.

Next Article

Exit mobile version