19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभिभावकों ने स्कूल में जड़ा ताला, प्रदर्शन

दोषी टीचर के िखलाफ कार्रवाई कर कड़ी सजा देने की मांग आरोपी शिक्षिका के लिखित माफीनामे के बाद शांत हुए अभिभावक आद्रा. टीचर्स पर लापरवाही का आरोप लगाकर स्थानीय निवासियों, अभिभावकों ने विद्यालय में ताला जड़ दिया. घटना पुरुलिया जिला अंतर्गत मुफस्सिल थाना के रूद्र प्राथमिक विद्यालय की है. आरोप है कि सोमवार को स्कूल […]

दोषी टीचर के िखलाफ कार्रवाई कर कड़ी सजा देने की मांग
आरोपी शिक्षिका के लिखित माफीनामे के बाद शांत हुए अभिभावक
आद्रा. टीचर्स पर लापरवाही का आरोप लगाकर स्थानीय निवासियों, अभिभावकों ने विद्यालय में ताला जड़ दिया. घटना पुरुलिया जिला अंतर्गत मुफस्सिल थाना के रूद्र प्राथमिक विद्यालय की है.
आरोप है कि सोमवार को स्कूल की छुट्टी के बाद तीसरी की छात्रा मुंहश्री पांडे को क्लास रूम में ही बंद कर टीचर्स घर चले गये. क्लास रूम से मुंहश्री की चीख सुन स्कूल में प्रवेश कर क्लास रूम का ताला तोड़ उसे बाहर निकाला गया. घटना के बाद स्थानीय िनवािसयों, अभिभावकों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. मंगलवार जब शिक्षक-शिक्षिकाएं स्कूल पहुंचे तो अभिभावक तथा स्थानीय लोगों ने स्कूल में ताला जड़ दिया.
दोषी टीचर को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करने लगे. घटना की जानकारी गाड़ाफुसरो ग्राम पंचायत प्रधान कमलाकांत को मिली तो वे फौरन स्कूल पहुंचे. उन्होंने स्थानीय निवासियों तथा शिक्षकों के साथ बैठक की. स्थानीय लोगों को समझा-बुझाकर विरोध प्रदर्शन समाप्त कराया. आरोपी शिक्षिका प्रियंका चटर्जी ने बताया कि रोजाना की तरह सभी बच्चों के जाने के बाद उन्होंने क्लास रूमों में बत्ती, पंखे का स्वीच बंद करने के बाद ताला लगाया. मुंहश्री को भी घर जाते हुये देखा था.
लेकिन किस तरह वह कक्षा में प्रवेश कर गयी. यह उनकी जानकारी में नहीं है. यदि उनसे गलती हुयी है तो उसके लिये वह माफी मांगती है. लेकिन स्थानीय निवासियों का आरोप है कि स्कूल के टीचर्स हमेशा ही लापरवाही बरतते हैं. स्कूल में पठन-पाठन ठीक से नहीं होता है. मिड डे मील में भी घोटाला किया जाता है. बच्ची को क्लास रूम में बंद करना बड़ी लापरवाही है.
इसमें उसकी जान भी जा सकती थी. लापरवाही के लिये शिक्षिका के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. स्कूल की प्रधान शिक्षिका बीना पुरनिया तथा प्रियंका चटर्जी के लिखित रूप से माफी मांगने तथा भविष्य में इस तरह की गलती की पुनरावृति नहीं करने का आश्वासन देने के बाद अभिभावकों ने स्कूल का ताला खोला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें