कोल इंडिया वेलफेयर बोर्ड टीम ने किया मुगमा का दौरा

आसनसोल. कोल इंडिया वेलफेयर बोर्ड कमेटी के सदस्य व यूनियन प्रतिनिधियों की टीम मंगलवार को इसीएल के मुगमा एरिया पहुंची. टीम ने इसीएल के वेलफेयर फंड से मुगमा क्षेत्न की गोपालपुरा कॉलोनी में आवासों की मरम्मत, साफ-सफाई व रखरखाव, सड़क तथा नाली की जांच की. महज 10 मिनट में ही जांच पूरी कर ली गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2017 8:14 AM
आसनसोल. कोल इंडिया वेलफेयर बोर्ड कमेटी के सदस्य व यूनियन प्रतिनिधियों की टीम मंगलवार को इसीएल के मुगमा एरिया पहुंची. टीम ने इसीएल के वेलफेयर फंड से मुगमा क्षेत्न की गोपालपुरा कॉलोनी में आवासों की मरम्मत, साफ-सफाई व रखरखाव, सड़क तथा नाली की जांच की. महज 10 मिनट में ही जांच पूरी कर ली गयी. कमेटी में शामिल अधिकारियों का कहना था कि उन्हें आवश्यक बैठक में जाना है. इससे पूर्व टीम व मुगमा वेलफेयर कमेटी के सदस्यों की बैठक गेस्ट हाउस में हुई. टीम में केएस पात्न (इसीएल के डीपी), शांतिलता साहू (एनसीएल की डीपी), आरके झा (एसइसीएल के डीपी), आरएस महापात्न (सीसीएल के डीपी), देवदासी दास (एचओडी पर्सनल वेलफेयर), यूनियन प्रतिनिधियों में बीके राय (बीएमएस), आरसी सिंह (एआइटीयूसी), बीके राय (बीएमएस), एसके पांडेय (एचएमएस), पीएस पांडेय (सीआइटीयू) शामिल थे.
आवासों में रहनेवाले परिवारों से पूछताछ
टीम गोपालपुरा कॉलोनी में नोनी गोपाल, छंदा गांगुली के आवास पहुंची. वहां की स्थिति देख पूछताछ की. लोगों ने बताया कि पांच माह पूर्व ही आवासों की मरम्मत की हुई है. ऊपर के फ्लोर के बाथरूम का पानी उनके बाथरूम व किचेन रूम की छत से टपकता है. वे लोग किचन का उपयोग नहीं कर पाते हैं. सुरक्षा गार्ड मो. अलाउद्दीन ने कहा कि उनके आवास में एक माह पूर्व टाइल्स लगाने व मरम्मत कार्य किया गया था. टाइल्स उखड़ने लगे हैं. दीवारों से प्लास्टर छूट कर गिरने लगा है. कॉलोनी के नालों में जल जमाव के कारण स्थिति दयनीय है.
सिविल इंजीनियर की लगी क्लास
आवासों की स्थिति व कर्मियों की शिकायत के बाद टीम के सदस्य काफी नाराज दिखे. आक्र ोशित अधिकारियों ने एरिया सिविल इंजीनियर फरीद अहमद को कड़ी फटकार लगायी. कहा कि कार्यशैली में बदलाव लायें. आवासों को दुरु स्त करें. यूनियन प्रतिनिधियों ने कहा कि आवासों की मरम्मत के नाम पर खानापूर्ति की गयी है. वायरिंग, एग्जॉस्ट फैन, वायरिंग व अन्य कामों में काफी लापरवाही बरती गयी है.
कहा कि कांट्रैक्टर को शोकॉज कर ब्लैक लिस्टेड करने की मांग की जायेगी. ऑफिसर्स कॉलोनी में रहने वाले कर्मी आवासों का यह हाल है, तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि मजदूर कॉलोनी की स्थिति क्या होगी. मौके पर जीएम एस सुमन, एसके प्रधान, स्थानीय यूनियन प्रतिनिधि जगदीश शर्मा, शशि तिवारी, लक्खी सोरेन, कल्लू शेख, बंपी चक्र वर्ती, परीक्षति दा सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version