बैंक के लॉकर से गहने, नगदी गायब

दंपती ने मैनेजर, लॉकर इंचार्च के खिलाफ दर्ज करायी प्राथमिकी सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही बर्दवान पुिलस बर्दवान. निजी बैक के लॉकर से गहने और नगदी गायब होने पर ग्राहक ने बैंक मैनजर और लॉकर इंचार्च के खिलाफ बर्दवान थाने में लिखित रूप से शिकायत की है. पुिलस ने शिकायत के बाद मामले की पड़ताल शुरू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2017 8:21 AM
दंपती ने मैनेजर, लॉकर इंचार्च के खिलाफ दर्ज करायी प्राथमिकी
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही बर्दवान पुिलस
बर्दवान. निजी बैक के लॉकर से गहने और नगदी गायब होने पर ग्राहक ने बैंक मैनजर और लॉकर इंचार्च के खिलाफ बर्दवान थाने में लिखित रूप से शिकायत की है. पुिलस ने शिकायत के बाद मामले की पड़ताल शुरू कर दी है. बर्दवान के कुंडूपुकुर मुहल्ला निवासी अभिजित दास ने बर्दवान के बादामतला स्थित निजी बैक के लॉकर में कई तोला स्वर्णाभूषण तथा 50 हजार नगदी रखे थे. 13 नवंबर को पत्नी को लेकर बैंक लॉकर अॉपरेट करने गये तो मालूम हुआ कि लॉकर खाली है. उन्होंने फौरन बैंक मैनजर से संपर्क किया.
अभिजीत ने बताया कि इससे पहले 26 अक्तूबर को लॉकर ऑपरेट किया था. बैंक प्रबंधन का कहना है कि लॉकर से स्वर्णाभूषण, नगदी गायब होने की इससे पहले कभी कोई शिकायत नहीं मिली है. एेसा होने की गुंजाइश नहीं होती है. इधर, बर्दवान थाना के अधिकारी ने बताया िक बैंक लॉकर से आभूषण, नगदी गायब होने संबंधी घटना की पड़ताल शुरू कर दी गयी है. बैंक प्रबंधन से सीसीटीवी फुटेज की मांग की गयी है. फुटेज मिलने पर उचित पड़ताल संभव होगी. बैंक मैनेजर ने लॉकर से सामग्री गायब होने के बारे में कोई भी िटप्पणी करने के इनकार किया है.
चलायमान सीढ़ी निर्माण का कार्य शुरू
बर्दवान. बर्दवाव स्टेशन पर चलंत सीढ़ी का सपना जल्द ही साकार होगा. स्टेशन मैनेजर सपन अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सर्वप्रथम चार, पांच नंबर प्लेटफॉर्म पर चलायमान सीढ़ी का कार्य शुरू होगा. बाद मे अन्य प्लाटफार्मों पर भी इसकी सेवा शुरू की जायेगी. उल्लेखनीय है कि वर्ष 2014 में तात्कालीन माकपा सांसद शहीदुल हक ने इसकी आधारशिला रखी थी.

Next Article

Exit mobile version