मोबाइल फोन बरामदगी से और कसेगा शिकंजा
राणा हत्याकांड. हीरापुर थाना पुलिस के जांच अधिकारी साक्ष्यों को लेकर होने लगे आश्वस्त रिमांड पर आये सुभाष मंडल के साथ पुलिस अधिकारी पहुंचे स्थल तक उसने ही कॉल कर बुलाया था राणा को, घेर कर की गयी थी उसकी हत्या साक्ष्य मिटाने के लिए दोनों मोबाइल फोनों को नष्ट कर फेंका था झाड़ियों में […]
राणा हत्याकांड. हीरापुर थाना पुलिस के जांच अधिकारी साक्ष्यों को लेकर होने लगे आश्वस्त
रिमांड पर आये सुभाष मंडल के साथ पुलिस अधिकारी पहुंचे स्थल तक
उसने ही कॉल कर बुलाया था राणा को, घेर कर की गयी थी उसकी हत्या
साक्ष्य मिटाने के लिए दोनों मोबाइल फोनों को नष्ट कर फेंका था झाड़ियों में
आसनसोल / बर्नपुर : केटेरिंग व्यवसायी राणा बनर्जी हत्याकांड और हथियार तस्करी कांड में हीरापुर थाना पुलिस ने अपनी सक्रियता शुक्रवार को भी जारी रखी. गुरु वार की देर रात को पुलिस अधिकारियों की टीम ने रिमांड पर लिए गए सभी पांच आरोपियों को एक साथ बिठाकर मामले से जुड़े तथ्यों की जानकारी के लिए पूछताछ की. इसके बाद उनसे अलग-अलग भी बात की गयी. पुलिस रिंमांड में गये सुभाष मंडल को लेकर घटनास्थल पर भी गयी. उसकी निशानदेही पर मृतक राणा तथा उसके मोबाइल फोन की बरामदगी का प्रयास हुआ. दोनों के मोबाइल फोन बड़े साक्ष्य साबित होंगे क्योंकि सुभाष ने ही कॉल कर राणा को घटनास्थल पर बुलाया था. पुलिस अधिकारियों ने दावा किया कि जांच सही दिशा में है. सारे तथ्यों की पुष्टि हो रही है. शीघ्र ही बड़ा खुलासा संभव है.
दोनों मोबाइल फोन की बरामदगी की पुष्टि नहीं
राणा हत्याकांड में साक्ष्य के तौर पर राणा और हत्यारोपी सुभाष मंडल का मोबाइल फोन पुलिस के लिए काफी अहम है. हत्या के बाद सुभाष ने दोनों मोबाइल फोन तोड़कर फेंक दिया था. सुभाष ने ही राणा को फोन करके बुलाया था. उसे डर था कि फोन के जरिये वह पकड़ा जायेगा. इसलिए हत्या के बाद वह राणा का मोबाइल फोन उसकी जेब से निकाल लिया था और अपना तथा राणा दोनों का फोन तोड़कर फेंक दिया था. पुलिस ने सुभाष को इस फोन की बरामदगी को आधार बनाकर ही रिमांड पर लिया है.
गुरु वार रात को रिमांड में पूछताछ के दौरान सुभाष ने फोन की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस उसे लेकर घटनास्थल पर गयी. यह स्पष्ट नहीं है कि मोबाइल फोन मिले या नहीं, लेकिन जांच अधिकारी पूरी तरह से आश्वस्त है कि उनके पास यह मजबूत साक्ष्य होगा ही. उन्होंने कहा कि दोनों मोबाइल फोन को रास्ट्रीय न्यायिक विज्ञान प्रयोगशाला (सीएफएसएल) में भेजा जायेगा. इस फोन के जरिये पुलिस को हत्या से जुडी अनेकों रहस्य की जानकारी मिल जायेगी. जिसे पुलिस आरोपियों को सजा दिलाने में साक्ष्य के तौर पर उपयोग करेगी.
पांचों आरोपियों को एक साथ बिठाकर पूछताछ
रिमांड के दौरान गुरु वार की रात को राणा हत्याकांड से जुडे मिल्टन सेन, सागर सेन, अजय हाडी, सुभाष मंडल और हथियार कांड के आरोपी बबलू बनर्जी को एक साथ बिठाकर पूछताछ की गयी. उनसे प्राप्त जानकारी की सत्यता की जांच में पुलिस जुट गई है. बबलू से हथियार मामले में पुलिस को कुछ अहम जानकारी प्राप्त हुई है. जिसकी पुष्टि के लिए पुलिस की टीम बबलू की निशानदेही पर पुलिस जांच कर रही है. जल्द पुलिस इस मामले में कुछ और भी बडा खुलासा कर सकती है. सभी साक्ष्य मिलने पर ही रीकंस्ट्रक्शन ऑफ क्राइम कराया जायेगा.
फूफा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम रवाना
राणा हत्याकांड में पुलिस द्वारा बनाया गया नामजद आरोपी रीतेन बसाक उर्फ फूफा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीम बनाकर उसको गिरफ्तार करने की कवायद तेज हो गयी है । पुलिस को उम्मीद है कि फूफा भी जल्द गिरफ्तार हो जायेगा.