डीआरएम ने किया मधुपुर स्टेशन का निरीक्षण

सर्कुलेटिंग एरिया, पूछताछ केंद्र, पार्सल कार्यालय आदि का जायजा भारतीय रेलवे रोवर-रेंजर समागम का भी दौरा, देखी स्टॉलों की प्रदर्शनी आसनसोल : मंडल रेल प्रबंधक पीके मिश्र ने शुक्रवार को मंडल के मधुपुर स्टेशन और तकनीकी प्रशिक्षण केंद्र (टीटीसी) का निरीक्षण किया. उन्होंने मधुपुर स्टेशन की सकरुलेटिंग एरिया, पूछताछ केंद्र, पार्सल कार्यालय, जल-निकासी व्यवस्था के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2017 6:30 AM

सर्कुलेटिंग एरिया, पूछताछ केंद्र, पार्सल कार्यालय आदि का जायजा

भारतीय रेलवे रोवर-रेंजर समागम का भी दौरा, देखी स्टॉलों की प्रदर्शनी
आसनसोल : मंडल रेल प्रबंधक पीके मिश्र ने शुक्रवार को मंडल के मधुपुर स्टेशन और तकनीकी प्रशिक्षण केंद्र (टीटीसी) का निरीक्षण किया. उन्होंने मधुपुर स्टेशन की सकरुलेटिंग एरिया, पूछताछ केंद्र, पार्सल कार्यालय, जल-निकासी व्यवस्था के साथ-साथ अन्य सेवा-प्रदाता रेल कार्यालयों, भवनों की जांच की. उन्होंने वहां यात्नी सुख-सुविधाओं की बेहतरी के लिए भावी आवश्यक उपायों के बारे में आकलन करने के उद्देश्य से मंडल के शाखा अधिकारियों और पर्यवेक्षकों के साथ बैठक की. उन्होंने रेलपथ कार्यालय में पर्यवेक्षकों और फील्ड इंजीनियरिंग कर्मचारियों के साथ बैठक की. जिसमें 30 गैंगमेन उपस्थित थे. उनका परामर्शन और ज्ञान की जांच भी की गई. उन्होंने पैसेंजर ट्रेनों के साथ-साथ मालगाड़ियों की संरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उन्हें चौकस और सतर्क रहने का निदेश दिया.
उन्होंने मधुपुर स्थित राज्य प्रशिक्षण पार्क में 21 नवंबर से 25 नवंबर तक आयोजित हो रहे चतुर्थ अखिल भारतीय रेलवे रोवर-रेंजर समागम का भी दौरा किया. जिसमें विभिन्न जोनों से 503 स्वयंसेवकों ने भाग लिया है. 15 जोनों से आए भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के स्वयंसेवकों ने उनके आगमन के दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्र म प्रस्तुत किया. उन्होंने उन जोनों के 15 स्टालों का भी मुआयना किया जिसमें संबंधित जोनों की संस्कृति एवं विरासत, खानपान की आदतें और साथ ही वहां के पर्यटन स्थलों के बारे में प्रदर्शनी लगी हुई है. उनकी उपस्थिति में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित हुई. उन्होंने कैंप फायर भी देखा.
उनके साथ वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ए उपाध्याय, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) एमके मीणा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक एके मिश्र, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डॉ एएन झा, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर एमके मिश्र, अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version