रानीगंज, जामुडि़या में उत्थान दिवस पर बीडीओ को ज्ञापन सौंपा भाजपा ने
रानीगंज : केंद्रीय सरकार की योजनाओं का लाभ आम जनता को दिलाने के लिये भाजपा ने गुरुवार को राज्यव्यापी उत्थान दिवस मनाते हुये रानीगंज, जामुिड़या बीडीओ को ज्ञापन सौंपा. रानीगंज में टीवी अस्पताल के समीप से जुलूस निकाला गया. इसमें भाजपा रानीगंज टाउन मंडल महासचिव मदन त्रिवेदी, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष बादशाह चटर्जी, सूरज प्रसाद आदि […]
रानीगंज : केंद्रीय सरकार की योजनाओं का लाभ आम जनता को दिलाने के लिये भाजपा ने गुरुवार को राज्यव्यापी उत्थान दिवस मनाते हुये रानीगंज, जामुिड़या बीडीओ को ज्ञापन सौंपा. रानीगंज में टीवी अस्पताल के समीप से जुलूस निकाला गया.
इसमें भाजपा रानीगंज टाउन मंडल महासचिव मदन त्रिवेदी, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष बादशाह चटर्जी, सूरज प्रसाद आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे. नेतृत्व भाजपा के जिला उपाध्यक्ष आलोक सिंह िकया. उन्होंने कहा िक केंद्र सरकार की उज्ज्वला, स्वच्छ भारत अभियान, गीतांजलि आदि योजनाओं का लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है. वृद्ध तथा विधवा पेंशन से लोगों को वंचित किया जा रहा है.
अस्पतालों में लापरवाही बंद करने, रानीगंज अंचल में अवैध कोयला खनन, लोहा का कारोबार बंद करने की मांग ज्ञापन के माध्यम से की जा रही है. दूसरी ओर, जामुिड़या ब्लॉक भाजपा ने भी इन मांगों के समर्थन में बीडीओ की अनुपस्थिति में संयुक्त बीडीओ को ज्ञापन सौंपा. मौके पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष डॉ प्रमोद पाठक, प्रशांत चक्रवर्ती, सचिव मंडली सदस्य सभापति सिंह, मृणाल कांति घोष, कुशचटर्जी सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.
भाजपा का प्रदर्शन
बांकुड़ा : तृणमूल सरकार की घपलेबाजी को लेकर राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत िवष्णुपुर सांगठनिक जिला की अगुवाई में ओंदा मंडल ने बीडीओ कार्यालय का घेराव, प्रदर्शन किया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला. नेतृत्व जिला महासचिव अमरनाथ शाखा, मंडल अध्यक्ष कल्याण चटर्जी आदि ने किया. जिले के रॉयपुर ब्लॉक में जिला अध्यक्ष विवेकानंद पात्र, जिला अब्जर्वर विकास बनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल की तुष्टिकरण नीति, भ्रष्टाचार के विरोध में बीडीओ कार्यालय का घेराव एवं प्रदर्शन किया गया.
सोनामुखी में विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व सोनामुखी ग्रामीण अंचल अध्यक्ष चंचल सरकार, नगर मंडल अध्यक्ष तापस मित्र, महासचिव संजीव मल्लिक, तफसिली मोर्चा के जिला अध्यक्ष दीवाकर घोरामी एवं किसान मोर्चा के प्रदेश महासचिव सुजीत अगस्थी ने किया. बाकुड़ा ब्लाक-दो बीडीओ कार्यालय में प्रदर्शन का नेतृत्व दिलीप पाल एवं अन्य जिला नेताओं की उपस्थिति में हुयी. तालडांगरा में विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व मंडल अध्यक्ष तरुण नायक ने किया. मौके पर जगह-जगह विशाल जुलूस निकाला गया.