दिव्यांगों को अब सहजता से मिलेंगे सर्टिफिकेट
आसनसोल : अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर रविवार को आसनसोल दिव्यांग वेलफेयर स्पोर्ट्स एंड कल्चरल सोसायटी ने दिव्यांगों के विकास एवं सामाजिक सुरक्षा को लेकर सेमिनार का आयोजन किया. इसके पहले सोसायटी सदस्यों ने बालबोधन हाई स्कूल मैदान से रैली निकाली. रैली विभिन्न इलाकों, कसाई मोहल्ला के निकट दुर्गा विद्यालय से होकर वापस बालबोधन हाई स्कूल […]
आसनसोल : अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर रविवार को आसनसोल दिव्यांग वेलफेयर स्पोर्ट्स एंड कल्चरल सोसायटी ने दिव्यांगों के विकास एवं सामाजिक सुरक्षा को लेकर सेमिनार का आयोजन किया. इसके पहले सोसायटी सदस्यों ने बालबोधन हाई स्कूल मैदान से रैली निकाली. रैली विभिन्न इलाकों, कसाई मोहल्ला के निकट दुर्गा विद्यालय से होकर वापस बालबोधन हाई स्कूल मैदान में आकर समाप्त हुयी.
संबोधित करते हुए राज्य के श्रम एवं विधि मंत्री मलय घटक ने कहा कि राज्य सरकार विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से राज्य के दिव्यांगों के उन्नयन एवं विकास का प्रयास कर रही है. दिव्यांगों को स्वनिर्भर बनाने एवं उन्हें मिलने वाली सुविधाओं को उन तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि दिव्यांगों को उनके प्रमाण पत्र सहज और सरल माध्यम से मिल सकें,
इसकी पहल की जा रही है. उन्होंने 250 दिव्यांगों को कंबल और प्रत्येक को पांच किलो आटा दिया. मेयर परिषद सदस्य (क्रीड़ा एवं संस्कृति) अभिजीत घटक, बोरो चेयरमैन सह सोसायटी अध्यक्ष अनिमेष दास, बोरो चेयरमैन गुलाम सरवर, कल्याणपुर सोशल वेलफेयर ऑर्गेनाईजेशन के सचिव सह सोसायटी उपाध्यक्ष अजय प्रसाद, पार्षद नसीम अंसारी, पार्षद नूर रफत परवीन, जिला महिला तृणमूल की कार्यकारी अध्यक्ष रेखा सिंह, वार्ड 29 तृणमूल अध्यक्ष धनरंजन सिंह, पूर्व पार्षद कुर्बान अली आदि उपस्थित थे.