वार्ड 44 में बिजली केबल में लगी आग से अफरा-तफरी

आसनसोल : वार्ड संख्या 44 अंतर्गत एनएस रोड स्थित गणेश ट्रांसपोर्ट के पास स्थित ड्रेन से गुजरने वाले बिजली के केवल में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गयी. सनद रहे कि एनएस रोड स्थित गणोश ट्रांसपोर्ट के पास वाली गली से हाईड्रेन गुजरता है. ड्रेन के नीचे से बिजली के केवल गुजरते है. ड्रेन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2017 8:34 AM
आसनसोल : वार्ड संख्या 44 अंतर्गत एनएस रोड स्थित गणेश ट्रांसपोर्ट के पास स्थित ड्रेन से गुजरने वाले बिजली के केवल में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गयी. सनद रहे कि एनएस रोड स्थित गणोश ट्रांसपोर्ट के पास वाली गली से हाईड्रेन गुजरता है. ड्रेन के नीचे से बिजली के केवल गुजरते है.
ड्रेन के नीचे से गुजरने वाले तारो में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गयी. केवल में लगी आग के कारण ड्रेन के नीचे से धुंआ निकलने लगा. स्थानीय लोगो ने ड्रेन से निकलते धुंए को देखक र तुरंत आसनसोल दक्षिण थाना पुलिस, दमकल विभाग, नगर निगम को जानकारी दी गयी.
दमकल कर्मियो ने बिजली विभाग के कर्मचारियो से संपर्क किया. उन्होने इलाके से बिजली संपर्क काट दिया. उसके दमकल विभाग ने आग बुझाया. केवल के तारो की मरम्मत करने के बाद पुन: सप्लाई शुरू किया गया.

Next Article

Exit mobile version