10वें जंगलमहल उत्सव का हुआ आगाज
शिल्पकारों व कलाकारों को मिलेगा प्रोत्साहन, राज्य कल्याणकारी स्कीमों की दी जायेगी जानकारी
पुरुलिया के अयोध्या पहाड़ पर उत्सव शुरूपुरुलिया. जिले के बाघमुंडी थाना क्षेत्र के अयोध्या पहाड़ हिलटॉप मैदान पर 10वां जंगलमहल उत्सव शुरू हो गया. दो दिवसीय उत्सव का राज्य के विधि व श्रम मंत्री मलय घटक और पश्चिमांचल विकास मंत्री संध्यारानी टुडू ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला सभाधिपति निवेदिता महतो, पुलिस अधीक्षक अभिजीत बनर्जी के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित थे. आयोजकों ने बताया कि राज्य की मुख्यमंत्री के निर्देश पर जंगलमहल इलाके के विकास के लिए यह उत्सव बीते एक दशक से आयोजित किया जा रहा है. इसके जरिये जंगलमहल के शिल्पकारों व कलाकारों को प्रोत्साहित किया जाता है. साथ ही इसके माध्यम से राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को बता कर उसका लाभ दिलाने की कोशिश की जाती है. जहां उत्सव से जुड़े लोगों को कमाई होती, वहीं जंगलमहल इलाके के कलाकारों को अपनी कला दिखाने का मंच भी मिलता है.
बांकुड़ा के सिमलापाल स्कूल में उद्घाटन
मंत्री ज्योत्सना मांडी व सांसद अरूप चक्रवर्ती ने किया उद्घाटन बांकुड़ा. सोमवार को जिले के सिमलापाल मदन मोहन उच्च विद्यालय परिसर में 10वां जंगलमहल उत्सव शुरू हो गया. दो दिन चलनेवाले उत्सव का बांकुड़ा के सांसद अरूप चक्रवर्ती, राज्य की मंत्री ज्योत्सना मांडी व अन्य अतिथियों ने दीप जला कर उद्घाटन किया. मौके पर विधायक फाल्गुनी सिंह बाबू, मृत्युंजय मुर्मू, बांकुड़ा नगरपालिका की चेयरपर्सन अलका सेन मजूमदार, बांकुड़ा के जिलाधिकारी(डीएम) सियाद एन और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे. उत्सव परिसर में कई स्टॉल लगाये गये हैं, जिन पर राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी है. उत्सव के उद्घाटन समारोह के मंच पर जन-प्रतिनिधियों ने नगाड़े बजा कर आगंतुकों को रोमांचित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है