पत्थर खदान दफ्तर में डकैती से पहले 11 बदमाश गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि ये लोग बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए हथियार के साथ होटल में एकत्र थे.
बीरभूम. जिले के मोहम्मद बाजार थाना क्षेत्र के भाड़काटा के पास एक पत्थर खदान के कार्यालय में डकैती के इरादे से जुटे करीब 11 बदमाशों को आग्नेयास्त्र व अन्य अस्त्रों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि ये लोग बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए हथियार के साथ होटल में एकत्र थे. लेकिन गुप्त सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आयी और उसकी टीम ने उक्त होटल में दबिश देकर सारे बदमाशों को दबोच लिया. आरोपियों से पुलिस पूछताछ में लग गयी है. शुक्रवार को पुलिस ने बताया कि बदमाशों के पास से दो रिवॉल्वर, दो राउंड गोली और करीब 10 मोबाइल फोन, कटर, आरी, हथौड़ी व अन्य अस्त्र-शस्त्र जब्त किये गये हैं. इस कार्रवाई को मोहम्मद बाजार थाने की पुलिस बड़ी सफलता मान रही है. एक साथ डकैतों का गिरोह पकड़ लेने से बड़ी आपराधिक वारदात टल गयी. पुलिस ने कहा कि आरोपियों से पूछताछ कर उनके बाकी साथियों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है. पुलस ने यह भी बताया कि आरोपी वाहनों से भी लूटपाट की साजिश रच रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है