रंगदारी कांड में पांच दिनों में होगा बड़ा खुलासा
आसनसोल : सेल-आईएसपी में रंगदारी के मामले को लेकर हीरापुर थाने में दर्ज कांड संख्या 362/17 में गिरफ्तार सोमनाथ मुखर्जी और आशुतोष दास की पुलिस रिमांड समाप्त होने के बाद मंगलवार को हीरापुर थानापुलिस ने उन्हें पपुन: एसीजेएम कोर्ट में पेश किया. रिमांड में मिली जानकारी तथा साक्ष्यों के आधार पर जांच अधिकारी शिलादित्य बनर्जी […]
आसनसोल : सेल-आईएसपी में रंगदारी के मामले को लेकर हीरापुर थाने में दर्ज कांड संख्या 362/17 में गिरफ्तार सोमनाथ मुखर्जी और आशुतोष दास की पुलिस रिमांड समाप्त होने के बाद मंगलवार को हीरापुर थानापुलिस ने उन्हें पपुन: एसीजेएम कोर्ट में पेश किया. रिमांड में मिली जानकारी तथा साक्ष्यों के आधार पर जांच अधिकारी शिलादित्य बनर्जी ने दोनों की पुन: नौ दिन की पुलिस रिमांड की अपील की.
रिमांड के दौरान उनकी निशानदेही पर बरामद रिवाल्वर तथा कारतूस की भी जानकारी दी. उन्होंने अदालत को बताया कि रिमांड के दौरान दोनों की निशानदेही पर हथियार बरामद हुए है. इनसे आसनसोल, दुर्गापुर, पड़ोसी राज्य झारखण्ड, बिहार और उत्तर प्रदेश में इनके ठिकानों से और भी हथियार होने की सूचना मिली है. इन हथियारों की बरामदगी के लिए उन्हें पुन: रिमांड पर लेना जरूरी है.
जबकि बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं ने पुन: रिमांड का विरोध किया. दोनों पक्षों की ओर से लंबी दलीलें सुनने के बाद अदालत ने दोनों की पांच दिनों की पुलिस रिमांड मंजूर की. पुलिस को उम्मीद है कि इस रिमांड अवधि में भारी मात्ना में अवैध हथियार की बरामदगी के साथ उसके सप्लायर और कृष्णोन्दू एसोसिएट के अन्य कुछ लोग भी गिरफ्तार हो सकते है.