डकैती की योजना बनाते तीन गिरफ्तार किये गये
आसनसोल. हीरापुर थाना पुलिस ने बैगन कॉलोनी में छापेमारी कर डकैती की योजना बनाते अरुण बाउरी (30), सुनील पटवा (28) तथा परमेश्वर राय उर्फ बच्चा (27) को गिरफ्तार किया. अंधेरे का लाभ उठा कर उनके कुछ सहयोगी भागने में सफल रहे. पुलिस ने पाइपगन, एक कारतूस, भुजाली सहित कई धारदार हथियार बरामद किया. उन्हें गुरु […]
आसनसोल. हीरापुर थाना पुलिस ने बैगन कॉलोनी में छापेमारी कर डकैती की योजना बनाते अरुण बाउरी (30), सुनील पटवा (28) तथा परमेश्वर राय उर्फ बच्चा (27) को गिरफ्तार किया. अंधेरे का लाभ उठा कर उनके कुछ सहयोगी भागने में सफल रहे. पुलिस ने पाइपगन, एक कारतूस, भुजाली सहित कई धारदार हथियार बरामद किया. उन्हें गुरु वार को आसनसोल महकमा कोर्ट में पेश किया गया. एसीजेएम कोर्ट ने उनकी जमानत खारिज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.