ePaper

चोरी करती दो महिलाओं को रंगेहाथ पकड़ा

28 Dec, 2017 9:08 am
विज्ञापन
चोरी करती दो महिलाओं को रंगेहाथ पकड़ा

मिशन अस्पताल के कर्मी के घर में घुस कैमरा, पर्स लेकर भाग रही थी हिरासत में लेकर पुिलस कर रही पूछताछ, दोनों मानकर की रहने वाली दुर्गापुर : दुर्गापुर के न्यूटाउनशिप थाना अंतर्गत विधाननगर मेघ मोल्ला सरणी इलाके में बुधवार सुबह आवास में घुसकर चोरी करते दो महिलाओं को स्थानीय निवासियों ने रंगे हाथ पकड़ […]

विज्ञापन
मिशन अस्पताल के कर्मी के घर में घुस कैमरा, पर्स लेकर भाग रही थी
हिरासत में लेकर पुिलस कर रही पूछताछ, दोनों मानकर की रहने वाली
दुर्गापुर : दुर्गापुर के न्यूटाउनशिप थाना अंतर्गत विधाननगर मेघ मोल्ला सरणी इलाके में बुधवार सुबह आवास में घुसकर चोरी करते दो महिलाओं को स्थानीय निवासियों ने रंगे हाथ पकड़ लिया. खबर पाकर मौके पर पहुंची पुिलस दोनों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है. पकड़ी गई दोनों महिलाएं मानकर की रहने वाली हैं. इनमें से एक महिला गर्भवती है. स्थानीय िनवासियों ने बतायािक विधाननगर इलाके में पिछले कुछ दिनों से आवासों में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं. पुलिस चोरों को पकड़ने में पूरी तरह नाकाम सािबत हो रही है.
मेघनाथ मोल्ला सरणी की आवास संख्या बी 106 में श्री कुमारेश किरायेदार के तौर पर रहते हैं. वह मिशन अस्पताल में कार्यरत हैं. बुधवार सुबह उनके घर का बाहरी दरवाजा खुला हुआ था. इसी का फायदा उठाकर दो महिलाएं उनके घर में घुसकर एसएलआर कैमरा एवं रुपयों से भरा पर्स लेकर भाग रही थी. उसी दौरान कुमारेश की नजर उन पर पड़ गयी. वे शोर मचाने लगे. इससे आसपास के लोगों की भीड़ वहां जमा हो गई.
लोगों ने भाग रही दोनों महिलाओं को पकड़ उन्हें बंधक बना लिया. पुलिस को सूचित किया गया. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों महिलाओं को हिरासत में लेकर थाने ले गई. पुलिस बताया कि दोनों महिलाएं मानकर की रहने वाली है. फिलहाल उनसे पूछताछ जारी है.
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar