10वीं ,12वीं की डेटशीट 10 तक
मार्च में परीक्षा के साथ ही शुरू होगा कॉपियों का मूल्यांकन आसनसोल. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(सीबीएसई) ने आधिकारिक रूप से यह स्पष्ट कर दिया है िक 10वीं तथा 12वीं बोर्ड की परीक्षा आगामी मार्च महीने में होगी. लेकिन परीक्षा का डेटशीट अभी जारी नहीं किया गया है. बोर्ड सूत्रों की माने तो डेटशीट भी लगभग […]
मार्च में परीक्षा के साथ ही शुरू होगा कॉपियों का मूल्यांकन
आसनसोल. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(सीबीएसई) ने आधिकारिक रूप से यह स्पष्ट कर दिया है िक 10वीं तथा 12वीं बोर्ड की परीक्षा आगामी मार्च महीने में होगी. लेकिन परीक्षा का डेटशीट अभी जारी नहीं किया गया है. बोर्ड सूत्रों की माने तो डेटशीट भी लगभग तैयार है. इसे 10 जनवरी तक जारी किये जाने की संभावना है. हालांकि इसे लेकर कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा का भी बोर्ड को इंताजर है.
शुरू में मुख्य विषयों की परीक्षा
इस बार परीक्षा एक महीने तक चलेगी जबकि पिछले वर्षों तक दो महीने तक का परीक्षा कार्यक्रम होता था. 10वीं और 12वीं दोनों ही बोर्ड परीक्षा में मुख्य विषयों की परीक्षा पहले होगी. जिन विषयों में छात्रों की संख्या कम होगी, उस दिन दूसरी पाली में दूसरे विषय की भी परीक्षा कराई जायेगी. इसके अलावा परीक्षा में गैप(दो-तीन) भी इस बार कम होगा. सूत्र बताते हैं कि इस बार परीक्षा के साथ ही कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य भी आरंभ हो जायेगा. इसका उद्देश्य परीक्षा खत्म होने के साथ मार्किंग स्कीम को तैयार कर लेना है ताकि समय से रिजल्ट की घोषणा की जा सके.
16 जनवरी से शुरू होगी प्रैक्टिकल परीक्षा
इससे पूर्व बोर्ड ने 10वीं, 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी है. स्कूलों में यह परीक्षा 16 जनवरी से आरंभ होगी. इसके लिये बोर्ड ने स्कूलों को आवश्यक दिशा-निर्देश के साथ ही उत्तरपुस्तिकाएं भी उपलब्ध करा दी हैं. संबंधित सर्कुलर के अनुसार स्कूलों को प्रायोगिक परीक्षाओं के परिणाम 25 फरवरी तक वेबसाइट पर अपलोड कर देने का भी िनर्देश दिया गया है.
सीआइएससीई पाठ्यक्रम में 2018 से होगा बदलाव
आसनसोल. अकादमिक वर्ष 2018 से काउंसिल ऑफ स्कूल सर्टिफिकेट एक्जामिनेशंस(सीआइएससीइ) के पाठ्यक्रम में कुछ संशोधन किया जायेगा. बच्चों की सुविधा के लिये कुछ क्रिएटिव प्रोजेक्ट जोड़े जायेंगे. साथ ही दबाव मुक्त पढ़ाई पर जोर दी जायेगी. छात्रों में पढ़ाई का दबाव कम करने के लिये सिलेबस में कुछ बदलाव किया जा रहा है. इसके लिये सभी स्कूलों के साथ काउंसिल फिर से बैठक आयोजित करेगी. इसमें पाठ्यक्रम में किये जा रहे बदलाव पर विशेषज्ञ अपनी अलग-अलग रणनीति पेश करेंगे. अभी जो छात्र नौवीं कक्षा में पढ़ रहे हैं,
वे आइसीएसइ व आइएससी की परीक्षा बदले हुये पाठ्यक्रम के आधार पर देंगे. इसमें प्रश्नपत्र का पैटर्न भी बदला जायेगा. साथ ही हार्ड चैप्टर में भी संशोधन किया जायेगा. दसवीं के छात्रों पर पढ़ाई का तनाव कम करने के लिये व उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये तैयार करने के लिये ऐसा बदलाव किया जा रहा है. कई अभिभावकों ने यह लिखित आवेदन किया था कि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये बच्चों को स्कूल की तरफ से प्रशिक्षण दिया जाना चाहिये, ताकि वे इसमें सफलता हासिल करें.