12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक-दूसरे को बचाने के क्रम में चली गयी पांच युवकों की जान

रविवार शाम से ही पांच की चल रही थी तलाश आसनसोल. दामोदर नदी के सूर्यनगर ढाकेश्वरी पंप हाउस के पास पिकनिक के बाद स्नान करने के क्रम में रविवार को नदी में डूबे सभी पांच युवकों के शव सोमवार की सुबह सिविल डिफेंस कर्मियों ने निकाल लिया. इन शवों की बरामदगी के बाद ही पूरे […]

रविवार शाम से ही पांच की चल रही थी तलाश
आसनसोल. दामोदर नदी के सूर्यनगर ढाकेश्वरी पंप हाउस के पास पिकनिक के बाद स्नान करने के क्रम में रविवार को नदी में डूबे सभी पांच युवकों के शव सोमवार की सुबह सिविल डिफेंस कर्मियों ने निकाल लिया. इन शवों की बरामदगी के बाद ही पूरे इलाके में मातम फैल गया. हीरापुर थाना पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. सभी मृतक प्रतिष्ठित परिवार के थे.
मृतकों में विद्रोही कवि काजी नजरूल इस्लाम के परिवार से जुड़े तरुण काजी का एकमात्र पुत्र सिंधु काजी (22), बाबू राय के दो पुत्रों में बड़ा देबब्रत राय (24), रोबिन चटर्जी का एकमात्र पुत्र परिचय चटर्जी (27) और प्रशांत नंदी के दो पुत्रों में से बड़ा प्रतीक नंदी (26) शामिल है. सभी मृतक 51 नंबर वार्ड अंतर्गत श्रीपल्ली इलाके के तथा रविंद्रनाथ देबनाथ के दो पुत्रों में बड़ा राहुल देबनाथ (25) हिलब्यू नॉर्थ इलाके का निवासी था.
डूबने से बचे सुभोजित चटर्जी(23) का इलाज आसनसोल जिला अस्पताल में चल रहा है. श्रीपल्ली इलाके में नव वर्ष को लेकर लोगों की सारी खुशियां मातम में बदल गयी हैं. राज्य के श्रम तथा विधि व न्याय मंत्री मलय घटक, मेयर जितेंद्र तिवारी, अड्डा के चेयरमैन तापस बनर्जी, मेयर परिषद सदस्य लखन ठाकुर, पार्षद अनिमेष दास, पार्षद प्रियब्रत सरकार, पार्षद देबाशीष बनर्जी, भाजपा नेता निर्मल कर्मकार आदि जाकर पीड़ित परिवार से मिले और परिवार के सदस्यों को सांत्वना देने का प्रयास किया.
क्या है मामला : आसनसोल नगर निगम क्षेत्र के 51 नंबर वार्ड में श्रीपल्ली इलाके में स्थित श्री संघ क्लब के 12 सदस्य बीते वर्ष के अंतिम दिन पिकनिक मनाने के लिए दामोदर नदी के किनारे सूर्यनगर के ढाकेश्वरी में पंप हाउस के पास गये. यह इलाका काफी सुनसान है और लोगों का आवागमन बिल्कुल नहीं के बराबर है. साधारणत: लोग यहां पिकनिक के लिए नहीं आते है. इसलिए पुलिस व प्रशासन के स्तर से पिकनिक को लेकर कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी.
पिकनिक का कार्यक्र म समाप्त होने के बाद 12 लड़कों में से दो सिंधु काजी और आसनसोल साउथ थाना में सीपीवीएफ के पद पर तैनात सौभिक बासु दोनों नदी में नहाने उतरे. सौभिक डूबने लगा तो सिंधु उसे बचाने के लिए गया. दोनों डूबने लगे तो उनके अन्य साथी राहुल और देबब्रत कपड़ा खोलकर उन्हें बचाने के लिए नदी में उतर गये. वे भी डूबने लगे तो परिचय, प्रतीक और शुभोजीत भी नदी में उतर गये. घटना में सौभिक और शुभोजित किसी तरह बच कर बाहर निकले. अन्य साथियों द्वारा काफी हल्ला मचाया गया. आखिरकार 100 डायल पर पुलिस को घटना की सूचना दी गयी.
व्यापक स्तर पर बचाव कार्य शुरू
पिकनिक स्पॉट पर तैनात पुलिस तत्काल घटना स्थल पर पहुंची. जिला आपदा प्रबंधन टीम, सिविल डिफेंस और राज्य पुलिस की आर्म्स फोर्स दसवें बैटेलियन को बुलाया गया, स्थानीय मछुआरे भी शामिल हुए. शाम छह बजे से सभी युवकों को तलाशने के कार्य आरंभ हुआ.
रात भर तलाशी चलती रही. सुबह साढ़े नौ बजे 16 घंटे के बाद एक युवक का शव पानी मे फूलकर बाहर निकल गया. उसके बाद उसी स्थान पर कांटा डाला गया और बारी-बारी से अन्य चार युवकों का शव भी बाहर निकाले गये. सभी एक दूसरे का हाथ पकड़े हुए थे. पुलिस के वरीय अधिकारियों के साथ स्थानीय मेयर परिषद सदस्य श्री ठाकुर, स्थानीय पार्षद श्री सरकार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें