सरकारी अफसर बन कर जमा रहा था धौंस, हुआ गिरफ्तार
पार्क स्ट्रीट में नीली बत्ती की कार में घूम रहा था पार्क स्ट्रीट व लाउडन स्ट्रीट में कुछ युवकों को पीटने का आरोप कोलकाता. खुद को बड़ा सरकारी अफसर बताकर पार्क स्ट्रीट इलाके में कुछ युवकों से मारपीट करने के आरोप में शेक्सपीयर सरणी थाने की पुलिस ने एक फर्जी सरकारी कर्मचारी को गिरफ्तार किया […]
पार्क स्ट्रीट में नीली बत्ती की कार में घूम रहा था
पार्क स्ट्रीट व लाउडन स्ट्रीट में कुछ युवकों को पीटने का आरोप
कोलकाता. खुद को बड़ा सरकारी अफसर बताकर पार्क स्ट्रीट इलाके में कुछ युवकों से मारपीट करने के आरोप में शेक्सपीयर सरणी थाने की पुलिस ने एक फर्जी सरकारी कर्मचारी को गिरफ्तार किया है. दबोचे गये आरोपी का नाम आशिफ इकबाल है. वह लॉयड स्ट्रीट का रहनेवाला है. पुलिस के मुताबिक नीली बत्ती की गाड़ी लेकर वह पार्क स्ट्रीट इलाके में घूम रहा था.
इसी बीच वह कार से उतरकर शराब पीने का आरोप लगा कर सड़क किनारे कुछ युवकों से मारपीट करने लगा. वह खुद को सरकारी विभाग का अधिकारी बता रहा था. मारपीट की खबर पाकर शेक्सपीयर सरणी थाने की पुलिस सभी को पकड़कर थाने ले गयी. वहां जांच में उसके फर्जी होने का खुलासा हुआ. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.