फरार कैदी को पुिलस ने दबोचा
उप संशोधनागार की दीवार फांदकर हो गया था चंपत रघुनाथपुर अनुमंडल अदालत ने भेजा जेल हिरासत आद्रा/िनतुरिया : जेल से फरार कैदी साधु कोईवर्तो को काशीपुर थाना की पुिलस ने पंचमहाली गांव से िगरफ्तार कर लिया है. हत्या के आरोप में वह रघुनाथपुर जेल में बंद था. शनिवार को वह यहां से फरार हो गया […]
उप संशोधनागार की दीवार फांदकर हो गया था चंपत
रघुनाथपुर अनुमंडल अदालत ने भेजा जेल हिरासत
आद्रा/िनतुरिया : जेल से फरार कैदी साधु कोईवर्तो को काशीपुर थाना की पुिलस ने पंचमहाली गांव से िगरफ्तार कर लिया है. हत्या के आरोप में वह रघुनाथपुर जेल में बंद था. शनिवार को वह यहां से फरार हो गया था. घटना के बाद पुलिस प्रशासन में खलबली मच गयी थी. लेकिन रघुनाथपुर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुये उसे 48 घंटों के भीतर ही िगरफ्तार कर मंगलवार को रघुनाथपुर अनुमंडल अदालत में पेश किया. अदालत ने सुनवाई के बाद उसे जेल हिरासत भेज दिया.उल्लेखनीय है िक काशीपुर थाना अंतर्गत सियादा गांव के रहने वाले साधु कोइवर्तो के खिलाफ उसके ही रिश्तेदार महिला की हत्या करने का आरोप है. काशीपुर थाना पुलिस ने पहली मई, 2017 को गिरफ्तार किया था. महकमा कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. तब से वह रघुनाथपुर उप संशोधनागार में बंद था.
आगामी पांच जनवरी से उसका कस्टडी ट्रायल होना था. शनिवार की शाम जब कैदियों की गिनती हो रही थी तो एक कैदी कम पाया गया. जांच करने पर साधु गायब पाया गया. जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि साधु शनिवार कैदियों के साथ बागवानी का काम कर रहा था. प्लास्टिक की पाइप में गमछा बांध कर जेल की लगभग 30 फीट ऊंची दीवार फांद कर फरार हो गया. लेकिन दो दिनों के अंदर ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने कहा िक साधु का कहना है िक खून के आरोपी अन्य कैदियों को बेल मिल गया है. लेकिन उसे बेल नहीं मिल रहा था. इसी कारण वह परेशान था और जेल से भागने की प्लानिंग की.