झंडा बाद हिंदी जूनियर हाई स्कूल में मिड डे मील शुरू
दुर्गापुर : नगर निगम के 16 नंबर वार्ड के रवीन्द्रपल्ली स्थित झंडाबाद जूनियर हाईस्कूल में मिड डे मील की शुरुआत की गई. मौके पर वार्ड नंबर 16 के पार्षद सुशील चटर्जी, एमआइसी(हेल्थ) राखी तिवारी, एमआईसी(विद्युत) धर्मेंद्र यादव, एमएमआईसी(एडुकेशन) अंकिता चौधरी सहित झंडाबाद जूनियर हिंदी हाईस्कूल के शिक्षक, शिक्षिकाएं तथा अभिभावक मौजूद थे. पार्षद श्री चटर्जी […]
दुर्गापुर : नगर निगम के 16 नंबर वार्ड के रवीन्द्रपल्ली स्थित झंडाबाद जूनियर हाईस्कूल में मिड डे मील की शुरुआत की गई. मौके पर वार्ड नंबर 16 के पार्षद सुशील चटर्जी, एमआइसी(हेल्थ) राखी तिवारी, एमआईसी(विद्युत) धर्मेंद्र यादव, एमएमआईसी(एडुकेशन) अंकिता चौधरी सहित झंडाबाद जूनियर हिंदी हाईस्कूल के शिक्षक, शिक्षिकाएं तथा अभिभावक मौजूद थे.
पार्षद श्री चटर्जी ने बताया कि झंडाबाद हिंदी जूनियर हाईस्कूल में फॉर्मेट शिक्षक नहीं होने के कारण मिड डे मील चालू नहीं किया जा सका था. अभिभावकों का रोजाना ही मिड डे मील के लिये प्रस्ताव आ रहा था. यह देखते हुए नगर निगम में मिड डे मील के लिए कहां गया था. नगर निगम की मदद से इसे चालू किया गया है. स्कूल में पांचवी से लेकर आठवीं तक की पढ़ाई की जाती है. फिलहाल 400 छात्र-छात्राएं हैं. साढ़े तीन सौ छात्र-छात्राओं को मिड डे मील दिया गया. मिड डे मील चालू होने से बच्चों में काफी उत्साह देखा जा रहा है.