यूथ तृणमूल ने बांटे जरूरतमंदों में कंबल
आसनसोल : हटटन रोड के निकट आसनसोल यूथ तृणमूल नवजवान कमेटी वार्ड नंबर 46 के स्तर से गर्म वस्त्रों का वितरण किया गया. मेयर परिषद सदस्य (क्रीडा एवं संस्कृति) अभिजीत घटक ने एक सौ जरूरतमंद पुरूषों महिलाओं के बीच कंबल और गर्म वस्त्र वितरित किया. उन्होंने कहा कि तृणमूल कार्यकर्ता जनता के सुख दुख में […]
आसनसोल : हटटन रोड के निकट आसनसोल यूथ तृणमूल नवजवान कमेटी वार्ड नंबर 46 के स्तर से गर्म वस्त्रों का वितरण किया गया. मेयर परिषद सदस्य (क्रीडा एवं संस्कृति) अभिजीत घटक ने एक सौ जरूरतमंद पुरूषों महिलाओं के बीच कंबल और गर्म वस्त्र वितरित किया. उन्होंने कहा कि तृणमूल कार्यकर्ता जनता के सुख दुख में हमेशा साथ हैं. चाहे ठंढ में गर्म वस्त्रों का वितरण हो या गर्मियों में शीतल जल का वितरण हो. पार्षद शिखा घटक, मोहम्मद अली, तुफैल, इबरार मुमताज आदि उपस्थित थे.