एसबीआइ, बैंक ऑफ इंडिया के सामने नुक्कड़ सभा में वक्ताओं के बोल

एफआरडीआई बिल के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान पानागढ़ : पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा ब्लॉक स्थित राजबांध स्टेट बैंक के समक्ष गुरुवार सुबह केंद्र सरकार की जनविरोधी एफआरडीआई बिल के खिलाफ बीपीएमओ के बैनर तले गुरुवार को सीपीआइएम राजबांध शाखा ने आमलोगों के बीच हस्ताक्षर अभियान चलाया. मौके पर िजला माकपा नेता वीरेश मंडल, अब्दुल रहीम, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2018 5:38 AM

एफआरडीआई बिल के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान

पानागढ़ : पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा ब्लॉक स्थित राजबांध स्टेट बैंक के समक्ष गुरुवार सुबह केंद्र सरकार की जनविरोधी एफआरडीआई बिल के खिलाफ बीपीएमओ के बैनर तले गुरुवार को सीपीआइएम राजबांध शाखा ने आमलोगों के बीच हस्ताक्षर अभियान चलाया. मौके पर िजला माकपा नेता वीरेश मंडल, अब्दुल रहीम, जनार्दन चटर्जी, अरिंदम दत्त समेत अन्य माकपा नेता उपस्थित थे. जनार्दन चटर्जी ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार बैंकों के निजीकरण की साजिश रच रही है. पहले ही बैंकों का ब्याज दर कम कर दिया गया है. ऐसे में साधारण लोगों को भारी दिक्कतें होंगी. माकपा नेता अरिंदम दत्त ने कहा कि बीपीएमओ के बैनर तले राजबांध में एफडीआई बिल के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाया गया.

Next Article

Exit mobile version