मेमू शेड में लगा स्वास्थ्य जांच शिविर

आसनसोल : स्वास्थ्य जांच शिविर आसनसोल के मेमू शेड प्रयोगशाला में गुरुवार को आसनसोल मंडल के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने आयोजित किया. रेलवे कर्मचारियों और पर्यवेक्षकों के बीच किसी भी बीमारी को पहले ही ज्ञात करने के लिए इसका आयोजन हुआ. इसमें शरीर के अलग-अलग मापदंडों जैसे बॉडी मास इंडेक्स, मधुमेह और रेलकर्मियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2018 5:39 AM

आसनसोल : स्वास्थ्य जांच शिविर आसनसोल के मेमू शेड प्रयोगशाला में गुरुवार को आसनसोल मंडल के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने आयोजित किया. रेलवे कर्मचारियों और पर्यवेक्षकों के बीच किसी भी बीमारी को पहले ही ज्ञात करने के लिए इसका आयोजन हुआ. इसमें शरीर के अलग-अलग मापदंडों जैसे बॉडी मास इंडेक्स, मधुमेह और रेलकर्मियों के रक्त के दबाव की जांच की गयी. प्रारंभिक जांच के बाद उनकी काउंसलिंग भी की गयी. चिकित्सकों और चिकित्सा कर्मचारियों द्वारा सलाह दी गयी. सीनियर डीएमओ (एचएंडएफडब्ल्यू) डॉ बीके चौब ने इसका संचालन किया. 41 रेलवे कर्मचारियों ने भाग लिया. अब तक, पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के पांच हजार रेलवे कर्मचारियों को इस तरह स्वास्थ्य जांच शिविर में की गयी है.

Next Article

Exit mobile version