8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोअर केशिया पुल मरम्मत की निविदा खुलेगी आज

1.21 करोड़ रुपये की प्राक्कलन राशि से होनी है इसकी मरम्मत बीते जुलाई माह में बारिश से टूट गया था बांध, बस सेवा है ठप रूपनारायणपुर : हिंदुस्तान केबल्स नगरी के लोअर केशिया में आसनसोल-चित्तरंजन भाया कल्याणग्राम बस रु ट पर टूटे पुल की मरम्मत के लिए एडीडीए द्वारा जारी निविदा शुक्र वार को खुलेगी. […]

1.21 करोड़ रुपये की प्राक्कलन राशि से होनी है इसकी मरम्मत

बीते जुलाई माह में बारिश से टूट गया था बांध, बस सेवा है ठप
रूपनारायणपुर : हिंदुस्तान केबल्स नगरी के लोअर केशिया में आसनसोल-चित्तरंजन भाया कल्याणग्राम बस रु ट पर टूटे पुल की मरम्मत के लिए एडीडीए द्वारा जारी निविदा शुक्र वार को खुलेगी. 1,21,00, 945 रु पये की इस निविदा में बॉक्स कल्वर्ट निर्माण का प्राक्कलन शामिल है. निविदा के लिए आवेदन जमा देने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर थी. अधिकारियों के अनुसार निविदा की सारी प्रक्रि या पूरा कर जल्द ही वर्क ऑर्डर जारी कर दिया जायेगा.
जिला शासक शशांक सेठी की तत्परता से जरूरी सेवा के तहत उक्त पुल के निर्माण का कार्य अड्डा से कराया जा रहा है. पिछले वर्ष भीषण बारिश में यह टूट गया था. बीडीओ तपन सरकार ने इस पुल की मरम्मत के लिए जिलाशासक से अपील की थी. इस पुल के टूट जाने से बस परिसेवा बाधित हुई है. जिससे स्कूली बच्चों के साथ स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है. जिलाशासक श्री शेठी ने इस मुद्दे को गंभीरता से लिया और इस कार्य के लिए अड्डा के चेयरमैन तापस बनर्जी से बात की और तत्काल परिसेवा के तहत एडीडीए के अधिकारियों ने इस पुल की मरम्मत के लिए निविदा जारी की. सनद रहे कि एचसीएल प्रबंधन ने पेयजल को लेकर खुद को आत्मनिर्भर बनाने के लिए नगरी के विभिन्न क्षेत्नों में डैम बनाये. इसी के तहत लोअर केशिया और अपर केशिया के बीच से नाले में होकर गुजरने वाले पानी को बांध बनाकर रोक दिया. यहां पंप हाउस बनाकर इस पानी को फिल्टर प्लांट में भेजकर पानी को शुद्ध करके नगरी में सप्लाई की जाती थी. बांध के बीच मे पुल बनाया गया, जिसपर लोअर केशिया से इलाके को जोड़ने वाली मुख्य सड़क बनायी गयी. कंपनी की माली हालत खराब होने के बाद इस सड़क और बांध की मरम्मत पिछले 17 वर्षों से नहीं हुयी. बांध की हालत काफी खराब हो जाने से सालानपुर पंचायत समिति ने चार वर्ष पूर्व इसकी मरम्मत करायी थी. यह बांध 26 जुलाई की बारिश में बह गया. लोअर केशिया सहित अन्य अनेक इलाके का संपर्क बाहरी इलाके से टूट गया. अब इस इलाके के लोगों को बाहर जाने के लिए चित्तरंजन नगरी या कल्याणग्राम होकर करीब चार से पांच किलोमीटर घूम कर जाना होता है. इस बांध के टूटने से सबसे बड़ी समस्या आसनसोल चित्तरंजन भाया कल्याणग्राम रु ट की बस परिसेवा भी अनिर्दिष्ट काल के लिए बंद हो गयी है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel