पूर्व जिला माकपा का जिला सम्मेलन शुरू

आगामी पंचायत चुनाव में संघर्ष के लिए मजबूत होगी पार्टी इससे पार्क का उद्घाटन किया पूरे जीएम ने पानागढ़ : ईस्टर्न रेलवे के महाप्रबंधक हरिंद्र राव ने पानागढ़ रेलवे स्टेशन का दौरा शुक्र वार को किया. उन्होंने पानाग्ढ़ रेल कालोनी में बने नवनिर्मित चिल्ड्रेन पार्क का उद्घाटन किया. दुर्गापुर ऑफिसर्स रेस्ट हाउस तथा दुर्गापुर इंटीग्रेटेड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2018 5:28 AM

आगामी पंचायत चुनाव में संघर्ष के लिए मजबूत होगी पार्टी इससे

पार्क का उद्घाटन किया पूरे जीएम ने
पानागढ़ : ईस्टर्न रेलवे के महाप्रबंधक हरिंद्र राव ने पानागढ़ रेलवे स्टेशन का दौरा शुक्र वार को किया. उन्होंने पानाग्ढ़ रेल कालोनी में बने नवनिर्मित चिल्ड्रेन पार्क का उद्घाटन किया. दुर्गापुर ऑफिसर्स रेस्ट हाउस तथा दुर्गापुर इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी सिस्टम का भी उद्घाटन किया. कांकसा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के शिष्टमंडल ने विभिन्न मांगों को लेकर उन्हें ज्ञापव सौंपा.
अध्यक्ष पूर्व बनर्जी तथा कांकसा ब्लॉक भाजपा अध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि विभूति एक्सप्रेस, कालका मेल, पूर्वा एक्सप्रेस, आसनसोल सियालदह इंटरिसटी एक्सप्रेस, काठगोदाम एक्सप्रेस, पूर्वांचल एक्सप्रेस, मिथिला एक्सप्रेस ,सियालदह बलिया एक्सप्रेस आदि ट्रेनों के पानागढ़ स्टेशन पर अप तथा डाउन में ठहराव की मांग की गई है.
इसके साथ ही 103 नंबर रेलवे गेट पर प्रतिदिन लगने वाले जाम तथा गेट बंद होने के कारण यात्रियों, मरीजों, एंबुलेंस, स्कूली बच्चों तथा स्थानीय लोगो की परेशानी को देखते हुए यहां पर फ्लाईओवर की मांग की गई है. उन्होंने कहाकि स्टेशन की दक्षिण दिशा में अतिरिक्त टिकट काउंटर, दोनों प्लेटफॉर्म पर कैंटीन व पानागढ़ ऐंड प्लेटफार्म पर एक और फुटब्रिज की मांग की गई है. महाप्रबंधक ने पानागढ़ के 102 नंबर रेल गेट, रेल अस्पताल, क्वार्टरो आदि का निरीक्षण किया.

Next Article

Exit mobile version