अराजक स्थिति बनायी ममता सरकार ने

पानागढ़/बर्दवान : माकपा के पोलित ब्यूरो सदस्य तथा राज्य वाममोर्चा के अध्यक्ष विमान बसु ने कहा कि राज्य में मां-माटी-मानुष की सरकार ने भ्रष्टाचार का पहाड़ खड़ा कर दिया है. हर तरफ अराजक स्थिति उत्पन्न हो गई है. कानून व्यवस्था चरमरा गयी है. उद्योग रु ग्ण होते जा रहे हैं. हर तरफ लूट-खसोट की राजनीति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2018 5:28 AM

पानागढ़/बर्दवान : माकपा के पोलित ब्यूरो सदस्य तथा राज्य वाममोर्चा के अध्यक्ष विमान बसु ने कहा कि राज्य में मां-माटी-मानुष की सरकार ने भ्रष्टाचार का पहाड़ खड़ा कर दिया है. हर तरफ अराजक स्थिति उत्पन्न हो गई है. कानून व्यवस्था चरमरा गयी है. उद्योग रु ग्ण होते जा रहे हैं. हर तरफ लूट-खसोट की राजनीति चल रही है. वे शुक्र वार को सीपीआई (एम) के 24 वें पूर्व बर्दवान जिला सम्मेलन के खुले सत्र को बर्दवान टाउन हॉल के समक्ष संबोधित कर रहे थे.

केंद्र सरकार और राज्य सरकार एक सिक्के के दो पहलू है. किसानों की दयनीय अवस्था सबसे ज्यादा खराब है. सबसे ज्यादा जिले में किसानों ने आत्महत्या की है. किसानों के हित में राज्य और केंद्र सरकार काम नही कर रही है .राज्य में प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं बची है. उन्होंने कहा कि जाति- धर्म के बीच भेदभाव तथा सांप्रदायिकता को बढ़ाने वाली शक्तियों से सचेत रहने की जरूरत है. इस तरह का षड़यंत्न व साजिश महज राजनीतिक उद्देश्य के लिए उचित नहीं है.

आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर लोगों को डटकर मुकाबला करने की आवश्यकता है. पूर्व बर्दवान जिला माकपा पार्टी सचिव अचिंत्य मल्लिक ने कहा कि प्रदेश तथा राज्य में भयंकर परिस्थिति उत्पन्न होने लगी है .रोजी रोटी की लड़ाई एक ओर जहां जारी है, वही जीवन जीविका के बीच गणतांत्रिक अधिकार की लड़ाई भी प्रासंगिक रु प से जारी है. प्रदेश माकपा नेता मदन घोष, अमल हलदार, अंजू कर, आभास राय चौधरी तथा रज्जाक मंडल ने संबोधित किया. जिला सम्मेलन 7 जनवरी को समाप्त होगा.

Next Article

Exit mobile version